PM Kisan Yojana: इस दिन किसानों के खाते आयेगे पीएम किसान योजना के पैसा, उससे पहले करें यह जरुरी काम

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, PM kisan Yojana, क‍िसानों की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि को बेहतर करने के ल‍िए शुरू की गई, पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं क‍िश्‍त का क‍िसानों को बेसब्री से इंतजार है |

इस क‍िश्‍त के पैसों को हर बार की तरह लाभार्थ‍ियों के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर क‍िया जाएगा | प्रत्‍येक व‍ित्‍तीय वर्ष में क‍िसानों को 6000 रुपये इस योजना के तहत द‍िये जाते हैं, जो क‍ि तीन क‍िश्‍तों में प्राप्‍त होता है |

11 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा

केंद्र सरकार ने जब से इस योजना की शुरुआत की है, तब से लेकर अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा वितरित किए जा चुके हैं | यह जानकारी पीआईबी (PIB Tweet) के ट्वीट में दी गई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 फरवरी 2023 को 13वीं किस्त बांटे जाने के बाद 14वीं किस्त जून में जारी क‍िये जाने की उम्मीद है | 14वीं किस्त की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है |

वित्तीय सहायता प्रदान करना

पीआईबी (PIB) के ट्वीट के अनुसार, पीएम-किसान का मकसद क‍िसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्‍हें सशक्त बनाना है | ट्वीट में कहा गया क‍ि जमीन का माल‍िकाना हक रखने वाले सभी किसान परिवारों को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हुए तीन समान किश्तों में 6,000 प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है |

PM Kisan eKYC

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, ‘ईकेवाईसी कराना पीएम किसान के सभी पंजीकृत किसानों के लिए जरूरी है | ओटीपी बेस्‍ड ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है, इसके अलावा आप बायोमेट्रिक बेस्‍ड ईकेवाईसी के लिए नजदीकी सीएससी केंद्र से संपर्क कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें:  Sell Old Note: यह 10 रूपये का नोट है तो, इसके बदले मिल रहे है आपको 20 लाख रुपये

पीएम किसान योजना क्या है?

पीएम किसान योजना को साल 2019 में पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया था | यह एक अहम सरकारी योजना है ज‍िसमें देशभर के किसानों के बैंक खातों में 6000 रुपये की सालाना राशि भेजी जाती है | पीएम किसान योजना के लाभार्थ‍ियों को हर चार महीने की अवध‍ि पर 2,000 रुपये की किस्त मिलती है |

यह भी पढ़ें:  Govt Scheme: सरकार देगी बेटी की शादी पर 5 लाख रूपये, जानिए इस योजना के बारे में

Also Read: Vivo X90S: वीवो का शानदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार कैमरा के साथ AMOLED डिस्प्ले

WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिएक्लिक करे

One thought on “PM Kisan Yojana: इस दिन किसानों के खाते आयेगे पीएम किसान योजना के पैसा, उससे पहले करें यह जरुरी काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *