Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबर, 20 रुपये में खाना, 3 रूपये में पानी की बोतल

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Indian Railways, देश में रेल यात्रा करना सब से किफायती और आसान तरीक़ा माना जाता है, लाखों लोग प्रतिदिन देश के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक यात्रा करते हैं |

वहीं, हर तबका रेल से यात्रा करता है मगर जनरल कोच से यात्रा करने वाले लोगों को खाने-पीने की काफी दिक्कतें होती हैं, इसी को देखते हुए, अब वेस्टर्न रेलवे द्वारा सेकंड क्लास में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मुंबई सेंट्रल, राजकोट, सुरेंद्रनगर और चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर किफायती भोजन और पैकेज्ड पानी की सुविधा का शुरू की गई है |

यह भी पढ़ें:  UPI Lite: Google Pay ने भारत में पेश किया UPI Lite, सिंगल क्लिक पेमेंट ऐसे करे एक्टिव

सामान्य श्रेणी की टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए वेस्ट रेलवे ने सस्ता भोजन और पानी उपलब्ध कराने की शुरुआत की है |

इस नई मुहिम के तहत सेकंड क्लास के कोच के सामने एक काउंटर लगाया गया है और यात्रियों को कम दाम में भोजन, नाश्ता, कॉम्बो भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है |

इस काउंटर पर मिलने वाला भोजन आईआरसीटीसी के जलपान कक्ष और जन आहार से ही लोगों को दिया जाएगा |

यह भी पढ़ें:  Mahindra Baaz: पीछे से Scorpio व आगे से Thar दिखने वाली आ गई नई Baaz, फीचर्स देख लोग हुवे दीवाने

20 रुपये में पूड़ी-सब्जी और अचार

इन काउंटर पर मिलने वाले खाने को दो श्रेणियों में बांटा गया है,

टाइप वन में 20 रुपये में सूखे आलू और अचार के साथ सात ‘पूड़ियां’ दी जाएंगी |

टाइप 2 में भोजन की कीमत 50 रुपये होगी और यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरा, पाव-भाजी और मसाला डोसा जैसे व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे |

तीन रुपये में पानी

इन काउंटरों का स्थान रेलवे जोन द्वारा तय किया गया है की यह काउंटर स्टेशन पर कहां लगाने हैं | अभी के लिए यह सुविधा देश के 51 स्टेशन पर शुरू कर दी गई है |

यह भी पढ़ें:  Railway Update: केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, राजस्थान के इन जिलों में अब बिछेगी नई रेल पटरियों का जाल

वहीं, कल से 13 और स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी |

काउंटरों पर 200 मिली पानी की बोतल भी जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी | बता दें, इस 200 मिली पानी की बोतल की कीमत तीन रुपये होगी |

Also Read: Google Pay Loan: गूगल पे दे रहा है 1 लाख तक का लोन 5 मिनट में, ऐसे करे आवेदन

One thought on “Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबर, 20 रुपये में खाना, 3 रूपये में पानी की बोतल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *