Aadhar Update: अपना आधार फ्री में करे अपडेट साथ ही पाए UIDAI की यह सुविधाएँ

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Aadhar Update, आधार कार्ड हमारा सबसे बड़ा पहचान पत्र है, लेकिन कई कारणों से इसमें कुछ न कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ती है | खासकर, नाम और एड्रेस वगैरह में अपडेशन की जरूरत पड़ सकती है,

वैसे भी UIDAI (Unique Identification Authority of India) कहता है कि अगर आपको अपना आधार बनवाए हुए 10 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है तो आपको इसे अपडेट करा लेना चाहिए |

यह भी पढ़ें:  Aadhar Card Big Update 2024 – आधार कार्ड पर सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 14 जून तक फ्री में करा सकेंगे अपडेट

आधार को अपडेट रखने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होते हैं, UIDAI ने एक लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि अभी वो आधार कार्डहोल्डर्स को अपने डॉक्यूमेंट्स अपडेट कराने के लिए फ्री में मौका दे रहा है |

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आज ही आधार में अपने दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं, आपको ये सर्विस 14 सितंबर, 2023 तक myaadhaar.uidai.gov.in पर निःशुल्क मिल रही है |

अगर आप डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते वक्त कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपके दस्तावेजों को इनवैलिड करार दिया जा सकता है |

यह भी पढ़ें:  Pan News: अगर आपका पैन कार्ड बंद है तो फिर से चालू कर सकते है, बस यह काम करें

ध्यान रखें कि आपके सारे डॉक्यूमेंट्स वैलिड होने चाहिए, आप इन वैलिड डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट https://uidai.gov.in/images/commdoc/26_JAN_2023_Aadhaar_List_of_documents_English.pdf इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं |

जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड किया गया है, वो रेजिडेंट के नाम पर होना चाहिए |

अगर इमेज अपलोड कर रहे हैं तो ये साफ और कलर्ड इमेज होनी चाहिए और ओरिजिनल कॉपी की स्कैन होनी चाहिए |

ऊपर की शर्तों को पूरा करते हैं तभी अपडेट रिक्वेस्ट क्रिएट करें |

यह भी पढ़ें:  Aadhar Card: अब हर व्यक्ति को बनवाना होगा मास्क्ड आधार कार्ड, UIDAI ने दी बेहद जरुरी सुचना

आपको अगर ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं तो आप myAadhaae Portal https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं,

ऑफलाइन भी ये काम किया जा सकता है, इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा |

Also Read: Kisan Yojana: इस फल की खेती करने पर सरकार देगी 45 हजार रुपये, जाने कैसे उठाये इस योजना का लाभ

One thought on “Aadhar Update: अपना आधार फ्री में करे अपडेट साथ ही पाए UIDAI की यह सुविधाएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *