Rajasthan Roadways: अब स्कूल विद्यार्थी आधे किराये में कर सकते है रोडवेज बस की यात्रा, विद्यार्थियों को मिलेगी यह सुविधा

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Rajasthan Roadways, राजस्थान रोडवेज ने छात्रों को दी सौगात, छात्राओं को मिलेगी ये खास सुविधा, राजस्थान रोडवेज ने प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों के स्टूडेंट्स को एसटी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, अब इस योजना का फायदा राजस्थान के हर विधार्थी को मिलने वाला है |

राजस्थान रोडवेज ने प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों के स्टूडेंट्स को एसटी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, अब स्टूडेंट्स राजस्थान रोडवेज की बसों में एसटी कार्ड से 50 किमी के बजाय 75 किमी तक आधे किराए में यात्रा कर सकेंगे |

सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स भी योजना का फायदा ले सकेंगे, छात्र निर्धारित दस्तावेजों के साथ बस डिपो की पास शाखा से कार्ड जारी करवा सकते है, पंजीकरण के बाद छात्रों को 10 दिन में एसटी कार्ड जारी कर दिया जाएगा |

महिलाओं को मिलने वाली छूट योजना के अनुसार छात्राएं सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में आधे किराए में सफर कर सकेंगी, गाइडलाइन के तहत छात्र स्टूडेंट कार्ड से रोडवेज की रियायती योजना का लाभ ले सकेंगे, रोडवेज बसों में एसटी कार्ड से यात्रा सुविधा का दायरा बढ़ाने के बाद अब जिले के एक दर्जन से ज्यादा नए कस्बों से सीकर पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स को भी एसटी कार्ड से सफर की सुविधा मिलने लगेगी |

यह भी पढ़ें:  Bank News: एक से अधिक बैंक में खाता है तो जल्द ही करें यह काम, नहीं तो बाद में..

सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स भी योजना का फायदा ले सकेंगे, रोडवज मुख्य प्रबंधक भंवरलाल जाट ने बताया कि कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है |

जुलाई में 10 कार्ड जारी किए गए हैं, वहीं, महिला यात्रियों की छूट का दायर भी 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक किया गया है, पात्र स्टूडेंट्स के एसटी कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है |

यह भी पढ़ें:  Old Coin Sell: बहुत ही महंगा बिक रहा है 5 रुपये का फूल पत्ती वाला सिक्का, जाने इसकी रेट

छात्र निर्धारित दस्तावेजों के साथ बस डिपो की पास शाखा से कार्ड जारी करवा सकते है, पंजीकरण के बाद छात्रों को 10 दिन में एसटी कार्ड जारी कर दिया जाएगा |

स्टूडेंट पास से छात्रों को केवल ब्ल्यूलाइन सेवा की एक्सप्रेस और लोकल बसों में ही आधे किराए में यात्रा सुविधा दी जाएगी, स्टार लाइन, वोल्वो और स्लीपर सेवा की रोडवेज बसों में सफर करने वाले छात्रों को पूरा किराया देना होगा |

महिलाओं को मिलने वाली छूट योजना के अनुसार छात्राएं सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में आधे किराए में सफर कर सकेंगी, रोडवेज बसों में एसटी कार्ड से यात्रा सुविधा का दायरा बढ़ाने के बाद अब जिले के एक दर्जन से ज्यादा नए कस्बों से सीकर पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स को भी एसटी कार्ड से सफर की सुविधा मिलने लगेगी, गाइडलाइन के तहत छात्र स्टूडेंट कार्ड से रोडवेज की रियायती योजना का लाभ ले सकेंगे |

यह भी पढ़ें:  Post Office की शानदार स्कीम 2 साल में आपका पैसा हो जायेगा 4 गुना, बस यह काम करें

स्कूल-कॉलेजों में अध्ययन करने वाले छात्रों को एसटी कार्ड के लिए 40 रुपए शुल्क और प्रमुख पांच दस्तावेज जमा कराने होंगे, घर से 75 किमी तक की दूरी की पुष्टि के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र, स्कूल कॉलेज का आईडी कार्ड, शुल्क रसीद और आधार कार्ड लेकर रोडवेज की पास शाखा में जमा कराना होंगे | विकलांग स्टूडेंट्स को रोडवेज पास के लिए रोजगार कार्यालय की रिपोर्ट भी करनी होगी |

Also Read: देश के 508 रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास, जाने कौन कौनसा स्टेशन शामिल और क्या होगी नई सुविधा

One thought on “Rajasthan Roadways: अब स्कूल विद्यार्थी आधे किराये में कर सकते है रोडवेज बस की यात्रा, विद्यार्थियों को मिलेगी यह सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *