Aadhaar Card को कर सकते हैं लॉक, बहुत आसान है तरीका, नहीं हो पाएगा गलत इस्तेमाल

JPNews Webdesk : करोड़ों भारतीयों का डेटा Dark Web पर बिक्री के लिए मौजूद है. एक अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म ने अपनी रिपोर्ट में इसका दावा किया है. हालांकि, हैकर ने मामले के तूल पकड़ने पर फाइल्स को रिमूव कर दिया है. डार्क वेब पर मौजूद इस डेटा में यूजर्स का नाम, पता, आधार नंबर, फोन नंबर समेत तमाम दूसरी डिटेल्स मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें:  FD News: कौन सा बैंक दे रहा है, FD पर ज्यादा ब्याज, कहां मिलेगा अधिक फायदा

अगर आपको भी लगता है कि आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है,

तो आप इसे लॉक कर सकते हैं. UIDAI यूजर्स को अपना डेटा सुरक्षित रखने के लिए कई फीचर्स ऑफर करता है. इसमें से ही एक आधार को लॉक करना है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आइए जानते हैं आप अपने आधार कार्ड को कैसे लॉक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  5वें वेतन आयोग के कर्मियों के खाते में आएगा 6 माह का बढ़ा DA, इतना मिलेगा पैसा

कैसे लॉक कर सकते हैं आधार कार्ड बायोमैट्रिक्स?

आधार लॉक करने से पहले आपको 16 डिजिट की वर्चुअल ID क्रिएट करनी होगी. क्योंकि VID की मदद से ही आप आधार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जासूसी और हैकिंग से बचाता है iPhone का ये फीचर, कैसे यूज करें Lockdown Mode?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *