ATM Withdrawal Transaction: बैंक अकाउंट से इससे ज्यादा पैसे निकालने पर लगेगा टैक्स, जाने कैश निकासी लिमिट
JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, ATM Withdrawal Transaction, अगर आप अपने बैंक अकाउंट से कभी भी पैसे निकल लेते हैं, तो आपको ध्यान देकर पैसा निकालने चाहिए, ताकि आप अनावश्यक टैक्स देने से बच जाएं | ATM Withdrawal Transaction
आपको पता होना चाहिए कि एक साल में कितनी रकम बिना टैक्स चुकाए निकाली जा सकती है, तय सीमा से ज्यादा बार (ATM debit limit ) पैसे निकालने पर शुल्क भुगतान का नियम सिर्फ एटीएम ट्रांजेक्शन (ATM Transaction Tax) पर ही लागू नहीं होता बल्कि ऐसा ही एक नियम बैंक से पैसे निकालने के लिए भी है |
ATM Withdrawal Transaction
लोगों को लगता है कि वो अपने बैंक अकाउंट में से जितना चाहें उतना कैश फ्री में निकाल (Tax free transaction) सकते हैं | मगर, आयकर अधिनियम की धारा 194N के तहत अगर कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये से अधिक रकम निकालता है |
उसे टीडीएस (Tax Deducted at Source) देना पड़ेगा, हालांकि यह नियम सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिन्होंने लगातार 3 साल से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR file) फाइल नहीं किया है | ऐसे लोगों को किसी भी बैंक, कोऑपरेटिव या पोस्ट ऑफिस से 20 लाख रुपये से अधिक निकलने पर टीडीएस (TDS on transaction) देना पड़ेगा |
ATM Withdrawal Transaction
अक्सर लोग एटीएम से बहुत बार ट्रांसक्शन कर लेते है, लेकिन ज्यादा ट्रांसक्शन (ATM Transaction) से पहले आपको बैंक अकाउंट से जुड़े ये नियम जरूर पता होने चाहिए | ताकि आप बिना टैक्स के फेर में पड़े (Tax free withdrawal) आसानी से पैसे निकल सके |
हालांकि, आईटीआर (ITR) भरने वालों को इस नियम के तहत ज्यादा राहत मिल जाती है, ऐसे कस्टमर बिना टीडीएस का भुगतान किए बैंक, पोस्ट ऑफिस या को-ऑपरेटिव बैंक के खाते से एक वित्त वर्ष में 1 करोड़ रुपये तक कैश निकाल (cash withdrawal limit) सकते हैं |
इस नियम के तहत यदि आपने एक करोड़ रुपये से ज्यादा अपने बैंक अकाउंट (bank account rules) से निकाले तो 2 फीसद की दर से टीडीएस काटा जाएगा |
ATM Withdrawal Transaction
आपने पिछले तीन साल से लगातार आईटीआर फाइल (income tax return file process) नहीं किया है, तो 20 लाख रुपये से अधिक की नकद निकासी (tax on cash withdrawal) पर 2 फीसद और 1 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी पर 5 फीसद टीडीएस देना पड़ जाएगा |
एटीएम से तय लिमिट से ज्यादा बार रुपये निकालने पर बैंक चार्ज (ATM charges) वसूलते हैं, आरबीआई (RBI) ने एक जनवरी, 2022 से ही एटीएम से कैश निकालने पर सर्विस चार्ज बढ़ा दिया था |
ATM Withdrawal Transaction
अब बैंक तय सीमा से ज्यादा ट्रांजेक्शन (RBI ATM transaction rules) करने पर 21 रुपये चार्ज कर रहे हैं, पहले इसके लिए 20 रुपये देने पड़ते थे, ज्यादातर बैंक अपने एटीएम से हर महीने पांच ट्रांजेक्शन फ्री देते हैं |
अन्य बैंक के एटीएम से भी तीन ट्रांजेक्शन फ्री (Free ATM transaction) होते हैं, हालांकि, मेट्रो शहरों में अपने ही बैंक से आप सिर्फ तीन बार पैसा फ्री निकाल सकते हैं |
2 thoughts on “ATM Withdrawal Transaction: बैंक अकाउंट से इससे ज्यादा पैसे निकालने पर लगेगा टैक्स, जाने कैश निकासी लिमिट”