BIGG BOSS WINNER : Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav, Elvish ने रचा इतिहास |
JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली,BIGG BOSS WINNER, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव ने खुलासा किया है कि शो के फिनाले पर उन्हें 15 मिनट में कितने 28 करोड़ वोट मिले थे। एल्विश यादव पहले वाइल्डकार्ड हैं, जिन्होंने ‘बिग बॉस’ जीता है। इस एतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए एल्विश के लिए 1001 गाड़ियों का काफिला पहुंचा था।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए 14 अगस्त का दिन एतिहासिक रहा। उस दिन एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने शो का इतिहास ही बदलकर रख दिया। यूट्यूबर एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर बने। टॉप-2 में एल्विश और अभिषेक मल्हन थे। उनके बीच विनर चुनने के लिए फिनाले पर 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइनें खोली गई थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन 15 मिनट में एल्विश को कितने वोट मिले थे?
एल्विश वीडियो में बता रहे हैं कि उन्हें जियो सिनेमा के मालिक ने बताया कि उन्हें 15 मिनट में 280 मिलियन यानी 28 करोड़ वोट मिले थे।
Bigg Boss OTT 2 के विनर का चयन केसे किया गया हें ?
मालूम हो कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर को चुनने के लिए फिनाले वाले हफ्ते के साथ-साथ 15 मिनट की लाइव वोटिंग के दौरान मिले वोटों की गिनती की गई थी। फिनाले पर सलमान ने एल्विश यादव और अभिषेक मल्हन से कहा था कि उन्हें अभी जो वोट मिले हैं, उनमें कांटे की टक्कर है। जिसमे एल्विश यादव को 15 मिनट में 280 मिलियन यानी 28 करोड़ वोट मिले थे। और विजेता घोषित कर दिया था |
एल्विश यादव को मिले 25 लाख रुपये
एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीत गए हैं।और एल्विश यादव की खुशी का ठिकाना नहीं है और शो जीतने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह 25 लाख रुपये अपनी टीम के तीन सदस्यों के साथ बांटेंगे। उनकी टीम में तीन लोग हैं, और उन्होंने उन्हें जितवाने में कड़ी मेहनत की है।
गाड़ियों के काफिले संग लौटे एल्विश यादव
वहीं एल्विश का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 1001 गाड़ियों के काफिले के साथ मुंबई से दिल्ली लौटे। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतकर जब ‘राव साहब’ एल्विश यादव बाहर आए, तो गाड़ियों का काफिला उन्हें लेने के लिए पहुंचा था।
एल्विश यादव कौन हैं?
एल्विश यादव एक पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। फैंस के बीच वह ‘राव साहब’ के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था। एल्विश को उनके ठेठ हरियाणवी स्टाइल में बोलने के कारण काफी पसंद किया जाता है। एल्विश के कॉमेडी वीडियो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं।
also read:Govt Scheme: सरकार दे रही बेटियों को तोहफा, 1.50 लाख रुपये आएगे बेटियों के खाते में
One thought on “BIGG BOSS WINNER : Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav, Elvish ने रचा इतिहास |”