Diwali Offers: SBI से लेकर प्राइवेट बैंक तक, इस दिवाली ये सब दे रहे हैं कमाल के ऑफर्स

JPNews Webdesk : देश में फिलहाल फेस्टिव सीजन चल रहा है. इस दौरान लोग खरीदारी करना काफी पसंद करते हैं. बैंक और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कंपनियां अपने-अपने आकर्षक ऑफर्स के साथ ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. देश ने हाल ही में दशहरा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया था और अब लोग बेसब्री से दिवाली का इंतजार कर रहे हैं.

इस बीच एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और अमेरिकन एक्सप्रेस सहित कई कंपनियां इस मौका का फायदा (Diwali Offers) उठाने की पूरी तैयारी में हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

यह भी पढ़ें:  Credit Card: अब क्रेडिट कार्ड से कैश ट्रांजेक्शन करना पड़ सकता है महंगा, नहीं तो बाद में हो सकता है पछतावा


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस फेस्टिव सीजन होम लोन (Home Loan Interest Rate) पर रियायतें दे रहा है. इसके तहत पात्र उधारकर्ताओं के लिए 65 बेसिस पॉइंट्स तक की कमी हो सकती है.

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक वैध है. इस बीच एसबीआई ने इन रियायतों को व्यक्ति के CIBIL स्कोर से जोड़ने का फैसला किया है, जो एक महत्वपूर्ण फाइनेंस मीट्रिक है जो साख (लोन लेकर चुकाने की क्षमता) का आकलन करता है. CIBIL स्कोर जितना ज्यादा होगा (300 से 900 तक) रियायतें उतनी ही ज्यादा आकर्षक होंगी.

यह भी पढ़ें:  Bank Of Baroda के ग्राहक अब डिजिटल रूपये के जरिए कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए इस सर्विस से जुड़ी हर एक डिटेल


इसके अलावा अगर व्यक्ति का CIBIL स्कोर 700 की लिमिट को पार कर जाता है, तो होम लोन टेकओवर, रिसेल प्रॉपर्टीज और रेडी-टू-मूव विकल्पों पर वह अतिरिक्त 20 बेसिस पॉइंट्स की छूट का फायदा ले सकते हैं. बिल्डरों के साथ पार्टनरशिप वाले प्रोजेक्ट में निवेश करने वालों के लिए अतिरिक्त 5 बेसिस पॉइंट्स रियायत उपलब्ध है. इस दौरान शौर्य, शौर्य फ्लेक्सी और शौर्य फ्लेक्सी जैसे स्पेशल लोन पर अतिरिक्त 10 बेसिस पॉइंट्स की रियायत दी जा रही है. एसबीआई ने 31 जनवरी 2024 तक कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *