India Longest Railway Platform

India Longest Railway Platform : भारत का सबसे बड़ा और खुबसूरत रेलवे स्टेशन, आप भी जाने इस स्टेशन की खासियत

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, India Longest Railway Platform, भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। और देश में हजारों लाखों रेलवे स्टेशन मौजूद हैं जहां से लाखों-करोड़ों लोग अपनी मंजिल के लिए ट्रेन पकड़ते हैं।

देश में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो खूबसूरती और बड़े होने को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको दुनिया के सबसे खूबसूरत और बड़ा रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

India Longest Railway Platform

जब दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म (India Longest Railway Platform) की हो, तो यह खिताब भारत के पास है। India Longest Railway Platform

कर्नाटक का हुबली रेलवे स्टेशन (Hubballi Railway Station) दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है। हुबली रेलवे स्टेशन पर 1507 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म है। इससे पहले गोरखपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म था, जो अब दूसरे नंबर पर आ गया है।

यह भी पढ़ें:  केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुश खबर, DA Hike से पहले मिली ये खबर, प्रमोशन पर आई न्यू अपडेट

दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म

वहीं, जब बात दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन (India Longest Railway Platform) की हो, तो यह खिताब लंबे समय से ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (Grand Central Terminal) के पास है। यह अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में है।

इस रेलवे स्टेशन का निर्माण साल 1903 से 1913 के बीच किया गया था। इस रेलवे स्टेशन में 44 प्लेटफॉर्म्स हैं। यहां दो अंडरग्राउंड लेवल्स हैं। जहां 41 ट्रैक्स ऊपरी लेवल पर और 26 ट्रैक्स निचले लेवल पर हैं।

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल में दो अंडरग्राउंड लेवल्स (underground levels) हैं। इस स्टेशन पर 41 ट्रैक्स ऊपरी लेवल पर और 26 ट्रैक्स निचले लेवल पर हैं। यह स्टेशन 48 एकड़ जमीन पर बना हुआ है।

भारत का सबसे खुबसूरत रेलवे स्टेशन

इस स्टेशन पर रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं और 1,25,000 यात्री सफर करते हैं। दुनिया का यह सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन साल 1903 से 1913 के बीच बना था।

यह भी पढ़ें:  Aadhaar Card को कर सकते हैं लॉक, बहुत आसान है तरीका, नहीं हो पाएगा गलत इस्तेमाल

इस ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (Grand Central Terminal) पर हर साल करीब 19,000 आइटम गुम हो जाते हैं। प्रशासन द्वारा इनमें से 60 फीसदी आइटम्स को उनके मालिकों के पास पहुंचा दिया जाता है। ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल काफी पुराना है।

यह टर्मिनल उस समय खुला था, जब अमेरिका में ट्रेन से घूमना लग्जरी माना जाता था। यह टर्मिनल अमेरिका में आवागमन का सबसे बड़ा केंद्र है। साथ ही यह न्यूयॉर्क में घूमने की एक अच्छी जगह भी है। लोगों को टाइम्स स्क्वायर के बाद यही सबसे ज्यादा आकर्षित करता है।

दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है। Waldorf Astoria होटल के ठीक नीचे यह सीक्रेट प्लेटफॉर्म है। ऐसा माना जाता है कि इस प्लेटफॉर्म का उपयोग राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट द्वारा होटल से निकलने के लिए किया जाता था। इस सीक्रेट प्लेटफॉर्म का यूज कभी भी रेगुलर सर्विस के लिए नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें:  फसल बीमा के तहत जिले के 02 लाख से अधिक किसानों को मिला फायदा

यह भी पढ़े – Girls Scheme: लड़कियों के लिए बड़ा तोहफा, कक्षा 1 से 12 तक पढने पर मिलेगा 50 हजार रुपए, जाने सम्पूर्ण जानकारी

WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे |

One thought on “India Longest Railway Platform : भारत का सबसे बड़ा और खुबसूरत रेलवे स्टेशन, आप भी जाने इस स्टेशन की खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *