फसल बीमा के तहत जिले के 02 लाख से अधिक किसानों को मिला फायदा
JPNews webdesk फसल बीमा के तहत जिले के दो लाख से अधिक किसानों को फायदा मिला है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सतना जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानो ने खरीब 2022 और रबी 2022-23 दोनों फसलों की क्रॉप कटिंग की कराई है,जल्द ही बीमा डालने को कहा.
मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि किसान सम्मन निधि की राशि का वितरण जल्दी किया जाए. जिले के किसानों की भागीदारी हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम मंदसौर जिले में आयोजित किया गया एवं बहुत से किसान हितकारी नेता एवं कृषि कर्मचारियों ने इसमें बढ़चढकर भाग लिया.
फसल बीमा क्लेम के बारे में क्रषि अधिकारियों की सलाह]
फसल बीमा क्लेम को लेकर बहुत सी चर्चाए हुई एवं फसल बीमा योजना के अंतर्गत 2,98,000 किसानों को 80 करोड रुपए से ऊपर रुपए का लाभ दिया गया. किसान सम्मन निधि के माध्यम से दो लाख से ऊपर किसानों को 41 करोड रुपए से भी ऊपर रुपया का फायदा दिया गया.
इस मौके पर कलेक्टर राकेश शर्मा, एसडीएम शिव लाल, कृषि कल्याण विभाग के श्री राठौर, कृषि वैज्ञानिक श्री चुंडावत सहित बहुत संख्या में किसान मौजूद थे. किसानों को फसल बीमा की सूचना देकर खुश किया एवं उनके खाते में जल्द ही बीमा राशि डालने का का आश्वासन दिया गया.
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
One thought on “फसल बीमा के तहत जिले के 02 लाख से अधिक किसानों को मिला फायदा”