Neom City Saudi Arabia

Neom City Saudi Arabia: सऊदी प्रिंस का सपना ऊँची बिल्डिंग और कांच का शहर बनाने का रह सकता अधुरा

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Neom City Saudi Arabia, प्रोजेक्ट के मुताबिक 170 किलोमीटर लंबा और 200 मीटर चौड़ा नियोम शहर शीशे की दीवार से ढका होगा, इस शहर में हर वह लग्जरी सुविधा होगी, जिसके बारे में इंसान सोच सकता है |

सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान साल 2030 तक अपने देश को बदल देना चाहते हैं, मिशन 2030 के तहत वह अपने देश की निर्भरता तेल से कम करना चाह रहे हैं | Neom City Saudi Arabia

Neom City Saudi Arabia

इसको लेकर सऊदी में कई तरह के प्रोजेक्ट चल रहे हैं, इसी में एक प्रोजेक्ट का नाम लाइन प्रोजेक्ट या नियोम शहर है, सऊदी का यह प्रोजेक्ट अब फेल होता दिखाई दे रहा है, आश्चर्यजनक रूप से इस शहर की लंबाई को कम करके महज 2.4 किलोमीटर कर दिया गया है |

सऊदी प्रिंस नकली चंद्रमा, दुनिया की सबसे ऊंची इमारतें और भविष्य का शहर बनाना चाह रहे हैं, इसको लेकर सऊदी में 15 प्रोजेक्ट पर बड़ा निवेश किया गया है, लेकिन सऊदी की लाइन परियोजना इतना आसान नहीं दिख रही है |

यह भी पढ़ें:  Railway Rule Change: अब ट्रेन में बैठने से पहले जान ले यह नियम, 1 अप्रैल से होगा बदलाव

सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

विशेषज्ञों का मानना है कि सऊदी ने जिस शहर को बसाने का प्लान बनाया है, अभी तक ऐसी तकनीक का अविष्कार ही नहीं हुआ है | एक्सपर्ट्स का मानना है कि सऊदी की तेल से निर्भरता इतनी आसानी से खत्म होने वाली नहीं है |

सऊदी के द लाइन परियोजना के तहत 170 किलोमीटर लंबा और 200 मीटर चौड़ा शहर बसाना है, विश्लेषक भी इस परियोजना के बारे में लंबे समय से संदेह जता रहे थे |

Neom City

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि यह शहर वास्तविकता से काफी दूर है, साल 2022 की ब्लूमबर्ग की जांच में पाया गया कि यह प्रोजेक्ट कई असफलताओं से घिरा हुआ है |

यह भी पढ़ें:  PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि को लेकर ताजा अपडेट, जानिए कब किसानों के खाते में आएगी 17वीं किस्त|

साल 2024 के बजट में नियोम (NEOM) शहर के लिए सरकार ने बजट का एलान नहीं किया |

सऊदी अरब के प्रिंस का सपना

प्रोजेक्ट के मुताबिक 170 किलोमीटर लंबे और 200 मीटर चौड़ा नियोम शहर शीशे की दीवार से ढका रहता, इस शहर में हर वह लग्जरी सुविधा होती, जिसके बारे में इंसान सोच सकता है |

यहां रहने वाले 15 लाख लोगों को रोबोट और आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की मदद से सेवा दी जानी थी, साल 2030 तक इस शहर में 15 लाख लोगों को बसाना था |

यह भी पढ़ें:  Pan News: अगर आपका पैन कार्ड बंद है तो फिर से चालू कर सकते है, बस यह काम करें

अब इसमें महज 3 लाख लोगों को बसाने का प्लान तैयार किया जा रहा है, साथ ही नियोम शहर की लंबाई को महज 2.4 किलोमीटर कर दिया गया है | Neom City Saudi Arabia

यह भी पढ़े – Low Cibil Score Loan: अब कम सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा 2 लाख का लोन बिल्कुल आसान तरीका, जाने कैसे मिलेगा

WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे |

One thought on “Neom City Saudi Arabia: सऊदी प्रिंस का सपना ऊँची बिल्डिंग और कांच का शहर बनाने का रह सकता अधुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *