Rajasthan Loksabha Elections

Rajasthan Loksabha Elections – राजस्थान के इन गाँवो में पड़े एक-एक, दो-दो वोट और दो गांवों में एक भी वोट नहीं पड़ा

JPNews Digital Webdesk: जयपुर, Rajasthan Loksabha Elections, दोस्तों नमस्कार, आज हम आपको इस लोकसभा चुनाव की ऐसी अजीब घटना बता रहे है जिसमे दो ऐसे गाँव जहा एक भी वोट/मतदान नही हुआ और साथ ही एक गाँव में एक और एक गाँव में दो वोट/मतदान हुआ था |

लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जल स्तर लगातार गिर रहा है। गांवों के लोग खास कर किसान पानी के अभाव में अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। Rajasthan Loksabha Elections

इसी चिन्ता को लेकर गांव हमीनपुर तथा गाडोली के लोंगों ने पिछले दिनों एक बैठक कर क्षेत्र में यमुना नहर का पानी नहीं आने तक मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।

Rajasthan Loksabha Elections 2024

बाद में गांव बनगोड़ी बड़ी,काजी, धींधवा एवं ठक्करवाला के लोगों ने भी पानी की मांग को जायज ठहराते हुए चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने का निर्णय किया था।

यह भी पढ़ें:  Student Scheme: अब स्कूल जाने वाले सभी विद्यार्थियों को हर महीने मिलेंगे 2000 रुपये, यहां से भरे फॉर्म

लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को हुए मतदान में क्षेत्र के गांव हमीनपुर,गाडोली गांव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया गया। Rajasthan Loksabha Elections

इन दोनों गांवों में एक भी वोट नहीं डाला गया। जबकि बनगोठड़ी व ठक्करवाला गांव में एक-एक जनों ने वोट डाला और गांव धीधवां बीचला में मात्र दो मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया।

लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को हुए मतदान में क्षेत्र के गांव हमीनपुर,गाडोली गांव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया गया। इन दोनों गांवों में एक भी वोट नहीं डाला गया। 

यह भी पढ़ें:  SBI Bank में निकली शानदार पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Rajasthan Elections 2024

बनगोठड़ी व ठक्करवाला गांव में एक-एक जनों ने वोट डाला और गांव धीधवां बीचला में मात्र दो मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया। काजी गांव में बहिष्कार का मिला जुला असर रहा। यहां 1284 में से 137 लोगों ने मतदान किया।

मतदान बहिष्कार के कारण उक्त गांवों में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से की गई तैयारियां कोई काम नहीं आई तथा मतदान दल अपने अपने मतदान बूथों पर दिन भर मतदाताओं का इंतजार करते रहे।

मतदान बहिष्कार के मध्यनजर लोगों से समझाइश करने विधायक पितराम सिंह काला, जिला पुलिस अधीक्षक राज ऋषि राज पुलिस जाप्ते के साथ गांव हमीनपुर पहुंचे। लेकिन गांव के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

यह भी पढ़ें:  Aadhar Card Loan 2024 : अब सिर्फ 5 मिनट में पा सकते हैं 2.50 लाख रुपये का पर्सनल लोन आधार कार्ड से, यहां से ऐसे करें अप्लाई

जिला निर्वाचन अधिकारी एंव जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने भी चुनाव से दो दिन पहले बैठक कर लोगों से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की थी लेकिन कोई असर नहीं हुआ।

यह भी पढ़े – Electricity Bill Rule Update – विद्युत विभाग करने जा रहा कुछ बदलाव, अब हर महीने नहीं आएगा बिजली का बिल

WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे |

One thought on “Rajasthan Loksabha Elections – राजस्थान के इन गाँवो में पड़े एक-एक, दो-दो वोट और दो गांवों में एक भी वोट नहीं पड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *