Rajasthan News: राजस्थान मे पहली बार ‘घर से वोट’, मुख्य चुनाव आयुक्त का बड़ा ऐलान

JPNews Digital Webdesk: जयपुर, Rajasthan News, राजस्थान में चुनाव प्रमुख आयुक्त ने कहा कि मतदान करने वाले लोगों की सूची 4 अक्टूबर को तैयार हो जाएगी। यह खास है क्योंकि पहली बार लोग घर से बाहर निकले बिना मतदान कर सकते हैं।

Election Commission के लोगों का एक बहुत ही महत्वपूर्ण समूह पिछले तीन दिनों से जयपुर का दौरा कर रहा है, यह देखने के लिए कि वे राजस्थान में चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए कितने तैयार हैं।

रविवार को ग्रुप के लीडर राजीव कुमार ने मैरियट होटल में मीडिया से बात की और उन्हें बताया कि उन्होंने क्या देखा और चुनाव के दौरान लोगों की मदद के लिए वे क्या करने जा रहे हैं.

Rajasthan News पहली बार लोग घर से कर सकेंगे मतदान

चुनाव प्रभारी नेता राजीव कुमार ने कहा कि आगामी चुनाव में 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदान स्थल पर जाने के बजाय अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे. राज्य में करीब 11.8 लाख बुजुर्ग मतदाता हैं

यह भी पढ़ें:  UP में बनेगा देश का सबसे बड़ा ओलंपिक पार्क, मिलेगी एक ही छत के नीचे सभी खास सुविधा जानिए

जो इस नये विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. 18,400 मतदाता ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है. ये मतदाता इसके बारे में बताए जाने के 5 दिनों के भीतर फॉर्म-12डी नामक एक विशेष फॉर्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Govt Scheme: सरकार की नई योजना, अब बच्चों को स्कूल जाने के लिए हर रोज मिलेंगे 20 रुपये

40% से अधिक विकलांगता वाले लोग भी इस घर से मतदान विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। मतदाताओं की अंतिम सूची 4 अक्टूबर को तैयार होगी.

हम 51 हजार स्थान बनाने जा रहे हैं जहां लोग वोट देने जा सकेंगे।’

राजीव कुमार ने कहा कि वे राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए लोगों के वोट देने के लिए 51 हजार जगह बनाएंगे. प्रत्येक स्थान पर लगभग 1002 मतदाता होंगे। इनमें से अधिकतर जगहें ग्रामीण इलाकों में होंगी.

यह भी पढ़ें:  Bird Flu Pandemic: कोरोनो के बाद अब दुनिया पर इस महामारी का खतरा, कोविड-19 से भी ज्यादा विनाशकारी

उनमें से आधे के पास कैमरे होंगे, ताकि अगर कुछ भी गलत हो तो हम तुरंत पता लगा सकें। वे नियमानुसार इन स्थानों का चयन करेंगे। साथ ही, 200 स्थान ऐसे होंगे जहां विकलांग लोगों की मदद की जाएगी और

1600 स्थान ऐसे होंगे जहां युवा मदद करेंगे। वे 1600 स्थानों को महिलाओं द्वारा संचालित करने की भी योजना बना रहे हैं। राजीव कुमार ने सभी से कहा कि कृपया आएं और वोट करें।

Also Read: PM फसल बीमा योजना का 127 करोड़ का बीमा क्लेम हुआ जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *