Rajasthan News: नए जिले बनने पर 30 जिलों के लोगों बदलवाने होगे यह जरुरी कागजात

JPNews Digital Webdesk: जयपुर, Rajasthan News, राजस्थान सरकार के द्वारा नए जिलों को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है राजस्थान सरकार के द्वारा नए जिले बनने के बाद में अब एड्रेस भी बदलना होगा नया पता क्या होगा इसमें गांव तहसील किस हिसाब से बदलवाने है कौन-कौन से नए दस्तावेज बदलवाने हैं |

इन नए जिले बनने के बाद में व्यक्ति को अपने आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट और जनाधार समेत कई डॉक्यूमेंट ऐसे हैं जिनको अपडेट करवाना पड़ेगा।

किन दस्तावेजों को ऑटोमेटिक अपडेट किया जाएगा इन सब के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं राजस्थान में 19 नए जिलों को बनाया गया है इसके बाद में लगभग तीन नए संभाग भी बनाए गए हैं इस प्रकार से कुल 50 जिले और 10 संभाग कंप्लीट हो चुके हैं।

इनमें इन नए जिलों को अभी बनाया गया है जिनमें बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी और शाहपुरा जिले शामिल है।

राज्य सरकार की तरफ से नए जिलों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है अधिसूचना जारी होने के बाद में पहले जिलों की संख्या 33 थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 कर दिया गया है नए जिले बनने के बारे में आमजन खुश है लेकिन उनके लिए कुछ परेशानियां भी बढ़ गई है नए जिले बनने के बाद में करीब 2.06 करोड़ लोगों के एड्रेस भी बदल गया है।

यह भी पढ़ें:  Weather News: प्रदेश में होली से पहले गर्मी ने मचाया हाहाकार, जाने आज कैसा रहा मौसम

प्रदेश में नए जिले बनने के बाद में इन डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जनाधार, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड मैरिज सर्टिफिकेट सहित अन्य डाक्यूमेंट्स में एड्रेस अपडेट कराना पड़ेगा ।

नया एड्रेस बदलने के कारण सभी लोगों को अब अपने आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट और जनाधार समेत कई डाक्यूमेंट्स में अपना एड्रेस अपडेट करवाना पड़ेगा डॉक्यूमेंट में परिवर्तन करने के बाद में आमजन को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी वहीं कई डॉक्यूमेंट ऐसे भी हैं जिनको अपडेट कराने के लिए जेब भी ढीली करवानी पड़ेगी।

राजस्थान राज्य के करीब 2.06 करोड़ लोगों का पता बदल गया है आजादी के बाद राज्य का यह सबसे बड़ा पुनर्गठन है इसमें लगभग 19 जिले एक साथ बनाए गए हैं यह सबसे बड़ा बदलाव किया गया है नए जिलों से प्रदेश की 120 विधानसभा सीटों की राजनीति सीधे तौर से प्रभावित होगी |

यह भी पढ़ें:  अगर आपका आधार कार्ड भी है 10 साल पुराना तो मिलेगी खास सुविधाएं, जाने मोदी सरकार का नया ऐलान

नए जिले बनने के बाद में एड्रेस में क्या क्या बदलाव होगा यह मैं आपको सामान्य तौर पर बता रहे हैं इसके अलावा अगर आप अन्य जानकारी भी अपडेट करना चाहते हैं तो अपने डॉक्यूमेंट को अपडेट कर सकते हैं लेकिन सामान्य तौर पर हम आपको बता दें कि नया जिला बनने के बाद में सबसे पहला बदलाव अपने जिले का नाम होगा क्योंकि पहले आप जिस जिले में निवास कर रहे थे |

उस जिले का नाम आता था लेकिन नया जिला बनने के बाद में अब आपको नए जिले का नाम लिखा ना होगा इसके साथ ही पंचायत समिति अगर नई बनी है तो उसका नाम भी बदलाव आना होगा यह सभी चेंज अर्जेंट में बद लाने की जरूरत नहीं है सरकार की तरफ से बाकायदा इसके लिए समय दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Aadhar Update: अपना आधार फ्री में करे अपडेट साथ ही पाए UIDAI की यह सुविधाएँ

आपके अन्य दस्तावेजों में बदलाव करान होगा लेकिन एक ऐसा दस्तावेज है जो अपने आप बदल जाएगा जी हां दोस्तों चुनाव आयोग की तरफ से पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड में साउथ में बदलाव किया जाएगा जिन नए जिलों में आप निवास कर रहे हैं उसका एड्रेस अपने आप बदल कर पहचान पत्र में बदलाव किया जाएगा |

इसके लिए आपको कहीं पर बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी जिले के नाम के अलावा अगर आप अपने नाम या अन्य किसी चीज में बदलाव करना चाहते हो तो इसके लिए आपको बदल आना होगा जिले का नाम चुनाव आयोग के द्वारा अपने आप बदल दिया जाएगा।

Also Read: Rajasthan Roadways: अब स्कूल विद्यार्थी आधे किराये में कर सकते है रोडवेज बस की यात्रा, विद्यार्थियों को मिलेगी यह सुविधा

One thought on “Rajasthan News: नए जिले बनने पर 30 जिलों के लोगों बदलवाने होगे यह जरुरी कागजात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *