Smart TV Discount: सिर्फ 23,500 में मिल रहा 86 हजार वाला 58 इंच का 4K Smart TV, जल्दी कर लें बुक
JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Smart TV Discount, अमेजन सेल शुरू हो चुकी है ऐसे में अगर आप त्याहोर पर नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके पास एक बेहतरीन मौका है। 4K Smart TV पर 80 प्रतिशत तक छूट मिल रही है।
Amazon Great Indian Festival सेल में ढेर सारे ब्रांडेड टीवी कम दाम में मिर रहे हैं लेकिन आज हम आपको सेल में मिल रहे सबसे सस्ते 58 इंच टीवी के बारे में बता रहे हैं।
अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए बड़ा टीवी तलाश रहे हैं तो यह टीवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हम बात कर रहे हैं iFFALCON के 58 इंच टीवी की। चलिए डिटेल में बताते हैं
Smart TV Discount 86 हजार का टीवी ऑफर के बाद 23 हजार में
85,990 रुपये एमआरपी वाला iFFALCON 58 inches 4K Ultra HD Smart LED Google TV iFF58U62 (Black) इस समय अमेजन पर 27,999 रुपये में मिल रहा है
यानी एमआरपी से पूरे 57,991 रुपये कम में। लेकिन अमेजन पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं।
अमेजन इस टीवी पर 2500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। मान लीजिए अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं,
तो टीवी की कीमत 23,499 रुपये रह जाएगी! एक्सचेंज बोनस की राशि आपके पुराने टीवी की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। खरीदारी करने से बैंक ऑफर की डिटेल भी अमेजन पर जाकर अच्छी तरह से चेक कर लें।
टीवी में आपको क्या क्या मिलेगा
टीवी में 58 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जो 3840×2160 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 24W का दमदार साउंड आउटपुट मिलेगा।
यह गूगल टीवी ओएस पर काम करता है और इसमें वॉयस कंट्रोल, एचडीआर 10, स्क्रीन मिररिंग, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
टीवी के रिमोट में गूगल असिस्टेंट के साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब के लिए डेडिकेटेज कीज मिल जाती हैं। टीवी में 3 एचडीएमआई और 1 यूएसबी पोर्ट है।
Also Read: iPhone 14: Flipkart पर कम दाम में मिल रहा iPhone 14, ना कोई कार्ड ऑफर, ना एक्सचेंज
One thought on “Smart TV Discount: सिर्फ 23,500 में मिल रहा 86 हजार वाला 58 इंच का 4K Smart TV, जल्दी कर लें बुक”