Vande Bharat Express: त्रिपुरा में इस रूट पर चलेगी अब वन्दे भारत एक्सप्रेस की नई ट्रेन, जाने पूरी जानकारी
JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Vande Bharat Express, नमस्कार, आज हम आपको एक ऐसी खबर देने जा रहे है, जो भारत में चल रही वन्दे भारत ट्रेन के त्रिपुरा में एक नए रूट के बारे में, जो शुरू होने पर भारत के पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे क्षेत्र में हो रही है |
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा पसंद करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब त्रिपुरा को भी मध्यम दूरी की यह सुपरफास्ट ट्रेन मिलने वाली है |
Vande Bharat Express
केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने शनिवार को यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे इसे लेकर पटरियों के विद्युतीकरण का काम कर रहा है |
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने धर्मनगर से अगरतला तक मौजूदा रेलवे नेटवर्क के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम शुरू कर दिया है | माना जा रहा है कि यह जून या जुलाई तक पूरा हो सकता है |
केंद्रीय सामाजिक न्याय और सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्री ने धनपुर में एक चुनावी रैली के दौरान यह जानकारी दी, उन्होंने कहा, ‘इलेक्ट्रिफिकेशन के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अगरतला तक बढ़ाया जाएगा, इसके बाद अगरतला से गुवाहाटी जाने में केवल 4-5 घंटे ही लगेंगे |’
Vande Bharat Express
प्रतिमा भौमिक ने कहा, ‘पिछली सरकारों को धर्मनगर से चुराइबारी तक ट्रेन लाने में 44 साल लग गए थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगरतला तक ब्रॉड गेज रेलवे सर्विस ले जाने में केवल 2 साल लगे | मालूम हो कि सबरूम तक यह सुविधा 2020 में ही उपलब्ध करा दी गई |’
सबरूम राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित है, बीजेपी नेता ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे प्रोजेक्ट्स को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मेरी बैठक हुई |
Vande Bharat Express
भाजपा नेता ने कहा कि रेलवे कनेक्टिविटी की दिशा में डेवलपमेंट पीएम मोदी के कारण संभव हुआ है |
भौमिक ने कहा, ‘राज्य को पिछले 6 वर्षों में पीएमएवाई, पीएम-किशन, आयुष्मान भारत और जन धन योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अलावा 6 विश्वविद्यालय मिले हैं |’
मालूम हो कि 2019 के चुनाव में त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से भौमिक 3 लाख से अधिक वोटों से जीते थे | इसके बावजूद, भौमिक को इस बार टिकट नहीं मिला है |
उन्होंने पिछले साल धनपुर से विधानसभा चुनाव भी जीता था, हालांकि, इसके कुछ समय बाद उन्होंने अज्ञात कारण से इस्तीफा दे दिया और राज्य मंत्री बनी रहीं |
2 thoughts on “Vande Bharat Express: त्रिपुरा में इस रूट पर चलेगी अब वन्दे भारत एक्सप्रेस की नई ट्रेन, जाने पूरी जानकारी”