Vande Bharat Railways

Vande Bharat Railways: वन्दे भारत ट्रेन की कमाई कितनी, RTI के तहत पूछा सवाल पर जाने रेलवे का जवाब

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Vande Bharat Railways, नमस्कार, आज हम आपको इस आर्टिकल में वन्दे भारत रेलवे से कितनी कमाई होती है ? इसके बारे में एक शख्स से RTI के माध्यम से सवाल करने पर रेलवे ने ऐसा जवाब दिया, जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े ।

रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने वंदे भारत ट्रेन से यात्रा की है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में वंदे भारत रेलगाड़ियों द्वारा तय की गई दूरी पृथ्वी के 310 चक्कर लगाने के बराबर है ।

Vande Bharat Railways

रेल मंत्रालय वंदे भारत रेलगाड़ियों से आमदनी का अलग रिकॉर्ड नहीं रखता है, यह जानकारी सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत दायर एक आवेदन के जवाब में दी गई है। Vande Bharat Railways

मध्य प्रदेश निवासी चंद्रशेखर गौड़ ने रेलवे से वंदे भारत रेलगाड़ियों से पिछले 2 सालों में अर्जित किए गए राजस्व का ब्यौरा मांगा था। साथ ही यह जानना चाहा था कि क्या इनके संचालन से कोई लाभ या हानि हुई है, जिस पर रेल मंत्रालय ने जवाब दिया है- “ट्रेन के हिसाब से राजस्व रिकॉर्ड नहीं रखा जाता।”

यह भी पढ़ें:  SBI अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है शानदार योजना, जल्द आपको भी मिल सकता है ₹300000 लोन,

वन्दे भारत ट्रेन की कमाई कितनी

वंदे भारत देश की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है जिसे 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच हरी झंडी दिखाई गई थी। आज 102 वंदे भारत ट्रेन 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 284 जिलों से होकर 100 मार्गों पर चलती हैं।

गौड़ ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि रेलवे वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या और संबंधित रेलगाड़ियों द्वारा तय की गई दूरी का रिकॉर्ड रखता है, लेकिन राजस्व सृजन के संबंध में सबसे महत्वपूर्ण जानकारी नहीं रखता।

वन्दे भारत ट्रेन का राजस्व

गौड़ ने कहा, “रेलवे के लिए वंदे भारत ट्रेन से राजस्व की स्थिति का अलग रिकॉर्ड रखना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड नई पीढ़ी की ट्रेन हैं और इनकी लाभप्रदता से वास्तविक लोकप्रियता स्थापित होगी।” Vande Bharat Railways

यह भी पढ़ें:  DA Hike: कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, 3 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने का सरकार ने किया ऐलान

उन्होंने कहा, “रेलवे अधिकारी एक वर्ष में वंदे भारत रेलगाड़ियों द्वारा तय की गई दूरी की गणना पृथ्वी के चारों ओर कुल चक्करों के बराबर कर सकते हैं, लेकिन उसके पास इन ट्रेन से एकत्र हुए कुल राजस्व की गणना नहीं है।” Vande Bharat Railways

वन्दे भारत ट्रेन का रेवन्यू

रेलवे ने पिछले साल अक्टूबर में दायर आरटीआई के तहत एक अन्य आवेदन के जवाब में कहा था कि वंदे भारत रेलगाड़ियों में कुल मिलाकर 92 प्रतिशत से अधिक सीट बुक रहती हैं जिसे रेलवे अधिकारी उत्साहजनक आंकड़ा मानते हैं।

यह भी पढ़े – Sahagrasar Village News: इस गाँव में आधी रात को 50 फीट तक नीचे धंस गई जमीन, जाने पूरी कहानी

WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहा पर क्लिक करे |

Table of Contents

One thought on “Vande Bharat Railways: वन्दे भारत ट्रेन की कमाई कितनी, RTI के तहत पूछा सवाल पर जाने रेलवे का जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *