Weather News: राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर में फिर बदला मौसम, आसमान में छाई काली घटा, जाने मौसम पूर्वानुमान
JP NEWS Digital Webdesk:– जयपुर -एनसीआर में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली. दोपहर होते-होते कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई. आसमान काले बादलों से ढका हुआ है.
बारिश से पारा गिर गया है. मौसम विभाग ने कल बारिश की संभावना जताई थी. साथ ही कहा कि बारिश से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी.
मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. बाड़मेर के धोरीमन्ना सेडवा चोह्टन बाड़मेर सहित अन्य गाँवो व स्थानों पर भारी वर्षा व ओला वृस्ति ,व् जैसलमेर में मोहनगढ़ सम हाबुर नाचना आकाल फांटा
जयपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। इस बीच अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 31.4 डिग्री दर्ज किया गया।
सुबह आसमान साफ था। क्षेत्रीय मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से पारा बढ़ेगा. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.