Business Idea: अब आप इस 1100 की मशीन से रोज घर बैठे 600 रूपये कमाई करें

JPNews Webdesk: Business Idea आज हम आपको एक सबसे सस्ते बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसमें आप मात्र 1100 की मशीन खरीद कर आप उसका उपयोग करके रोजाना 600 रूपये से अधिक मुनाफा कमा सकते है |

मार्केट में मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस काफी हाई मांग पार है, लेकिन जिसमें लागत अधिक लगती है | वही आप चाहे तो नोर्मल निवेश कर दो दिन में कमाई शुरू कर सकते है, वहीं इसमें कम लागत में अगर आप ज्यादा निवेश करते है तो आपको मुनाफा भी ज्यादा होता है | आज हम आपको इस बिजनेस के बारे में बताते है जो एक मशीन के द्वारा प्रतिदिन 600 रूपये की कमाई कर सकते है |

आलू चिप्स का बिजनेस 11,00 रुपये से करें शुरू

आलू चिप्स बाजारों से लेकर हर छोटे दुकानों में पाया जाता हैं लेकिन आप चाहे तो इस Potato Chips Business करके रोजाना डेरों मुनाफा कमा सकतें हैं | इसकी डिमांड भी अधिक हैं साथ ही आलू की चिप्स बनाने के लिए आपको एक मशीनरी उपकरणों की आवश्यकत्ता होगी जिसे आप ऑनलाइन स्टोर जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करके मँगवा सकतें हैं | इस मशीन की कीमत 1 हजार से लेकर 25,00 रुपये के बीच में मिल जाती हैं, हलाकी बड़े स्केल पर व्यापार करने के लिए बड़ी मशीनों की आवश्यकत्ता होती हैं |

यह भी पढ़ें:  Business Idea: अब यह बिजनेस बनेगा गरीबों का सहारा, 5 हजार में शुरू कर हर दिन कमाए 1200 से 1500 रूपये तक

शीन की खरीददारी करने के तुरंत बाद आप आलू की खरीददारी करें गोल आकार की आलू को अपने निकटतम बाजारों से लाएं व इसे अच्छे से पानी से साफ करें | फिर इसे खरीदी गई मशीनों के जरिए इसे गोल आकार में काटने होंगे | फिर आप कटे हुए आलू को फ्राइ करने की जरूरत होगी इसे आप कराही में डालकर अच्छे से फ्राइ करने के बाद उसमें थोडे नामक और मिर्ची डालकर अच्छे से निकाल कर किसी वर्तन में रख लें | अब आपकी आलू चिप्स बनकर तैयार हैं |

आलू चिप्स की मार्केटिंग

इसके लिए आपको अपने बाजारों में जाकर हर दुकानदार से बात करने होंगे और बताना होगा की हम आलू चिप्स बनाने का व्यवसाय करते हैं यदि आप हमारे प्रोडक्ट खरीदते हैं तो हम आपको समय पर डिलीवरी करेंगे, इस तरह से मार्केटों में हर जगह बात करके आप बने हुए चिप्स की मार्केटिंग कर सकतें हैं | ध्यान देवे की आप एक छोटी मशीन से कितना चिप्स बनाकर तैयार कर लेते हैं उस हिसाब से आप किसी दुकान से बात करें और सही समय पर डिलीवरी करें |

यह भी पढ़ें:  Weather Update: मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तीन घंटे में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश

लागत और मुनाफा जानें

इस व्यवसाय में मात्र हजार रुपये की मशीन खरीदने के अलावे आपको सामग्री में आलू,नमक, मसाला, खरीदने होते हैं जो की बेहद कम लागत में शुरू करने के लिए पर्याप्त हैं | उसके अलावे मुनाफा आपको हर एक आलू चिप्स के पैकेट को 5 रुपये से कम दामों में बेचे जातें हैं हॉलसेलर के मुताबिक और फिर वे मार्केट में 5 रुपये पैकेट से रिटेलर भाव में बेची जाती हैं, अगर आप एक दिन में इस मशीन से काफी ज्यादा चिप्स बनाते हैं तो भी आपको रोजाना 600 रुपये की प्रॉफ़िट हो जाएगी |

यह भी पढ़ें:  Business Idea: घर बैठे परिवार के साथ मिलकर हर महीने लाखों रुपये कमाए

Also Read: PM Awas Yojana: यदि आपके पास यह चीजे है तो आप पीएम आवास योजना से रह सकते है, वंचित

WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिएक्लिक करे

One thought on “Business Idea: अब आप इस 1100 की मशीन से रोज घर बैठे 600 रूपये कमाई करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *