PM Vishwakarma Loan Yojana

PM Vishwakarma Loan Yojana – इन लोगों को मिलेगा कम ब्याज पर सब्सिडी लाभ के साथ लोन, जाने लाभ लेने का तरीका

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, PM Vishwakarma Loan Yojana, अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आप इस योजना के तहत 3 लाख लोन लेकर अपना कोराबार शुरू कर सकते हैं। 

पीएम मोदी ने इस साल ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ (PM Vishwakarma Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत कौशल को बढ़ाने के लिए लोन दिया जा रहा है। 

केंद्र सरकार ने इस योजना के लाभार्थी के लिए केवल 18 ट्रेडर्स ही तय किये हैं। PM Vishwakarma Loan Yojana

PM Vishwakarma Loan Yojana

 पारंपरिक कौशल रखने वाले कारीगर जैसे सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसी तरह 18 पारंपरिक किसानों को भी इस स्कीम का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  Dream11 Free Entry: अब ड्रीम11 पर मनचाही टीम बनाये बिल्कुल फ्री, जाने यह सीक्रेट ट्रिक

पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिये जहां एक ओर लोगों को खुद का बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ यह कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता मिलेगी। PM Vishwakarma Loan Yojana

PM Vishwakarma Yojana

पीएम विश्वकर्मा योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें लोन दिया जाता है। इस योजना में दो चरण में लोन दिया जा सकता है। पहला लोन, 1 लाख रुपये का होता है।

वहीं दूसरी चरण में 2 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। यह लोन 5 फीसदी ब्याज पर दिया जाता है। इस स्कीम में लाभार्थी को लोन के साथ मास्टर द्वारा ट्रेनरों को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Business Plan: 68 हजार का इन्वेस्टमेंट कर हर महीने कमाए 1 लाख रुपये, जाने सम्पूर्ण जानकारी

ट्रेनिंग में लाभार्थी को 500 रुपये प्रतिदिन का स्टाइपेंड भी मिलता है। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग जैसे स्किल की ट्रेनिंग दी जाती है।

टूलकिट के लिए 15,000 रुपये की राशि दी जाती है और डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इन्सेंटिंव दिया जाता है।

इन कारीगरों को लोन मिलेगा

पीएम विश्वकर्मा योजना में कारपेंटर (बढ़ई), नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार), मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले,टूल किट निर्माता,

पत्थर तोड़ने वाले, मोची/जूता कारीगर, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी के कारीगरों को योजना का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें:  8th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए खुशखबर, सरकार ने 8वाँ वेतन लागू कर होली से पहले दिया बड़ा तोहफा

यह भी पढ़े – Aadhar Update- अब 10 साल से अधिक पुराने आधार को अब अपडेट करवाना जरुरी, जाने अपडेट करवाने के नए नियम

WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे |

One thought on “PM Vishwakarma Loan Yojana – इन लोगों को मिलेगा कम ब्याज पर सब्सिडी लाभ के साथ लोन, जाने लाभ लेने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *