SBI Bank Scheme: SBI के ग्राहक अब 10000 रुपए का निवेश करके ले सकते है, पाए 1 लाख 10 हजार रुपये तक का लाभ

JPNews, नई दिल्ली, SBI Bank Scheme, एसबीआई बैंक के तरफ से निकाली गई इस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में निश्चित टाइम पीरियड के लिए अपने कमाएं पैसे को जमा कर सकते हैं। SBI Bank Scheme

ध्यान दीजिए ये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आरडी स्कीम हैं, जिसमें अपने पैसे को निवेश करने पर कोई भी सकोंच करने की जरूरत नहीं हैं।

SBI Bank Scheme

आपको बता दे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) भारत देश की सबसे बड़ी बैंक मानी जाती हैं, ऐसे में एसबीआई आरडी स्कीम में पैसे जमा करते हैं। SBI Bank Scheme

आप 100% निश्चित ब्याज और गारंटीड रिटर्न प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे, इसलिए रिस्क फ्री इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो एसबीआई की रेकरिंग डिपॉजिट अच्छा ऑप्शन हैं।

यह भी पढ़ें:  Post Office RD: अब 500 रूपये की RD कराने पर मिलेगा इतना रूपये, जानिए कैसे ले लाभ

एसबीआई में 1 साल से लेकर 10 तक की अवधि के लिए RD अकाउंट ओपन करवा सकते हैं, यानि की आप चाहते हैं 1, 2, 3, 4, 5 और 10 साल के लिए आरडी खुलवाना तो खुलवा सकते हैं।

SBI RD में 100 रुपये से लेकर 10,000 रुपये पर इतना मिलेगा

एसबीआई अलग – अलग समय पीरियड वाली RD पर अलग – अलग ब्याज देती हैं, साथ ही सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज मिलता हैं सामान्य नागरिक के मुकाबले।

जमा राशिअवधि 5 वर्षटोटल निवेशसामान्य नागरिक मैच्योरिटी अमाउन्ट (6.50%)वरिष्ठ नागरिक मैच्योरिटी अमाउन्ट (7.00%)
₹100 5 वर्ष₹6,000₹7,099₹7,193
₹1000 5 वर्ष₹60,000₹70,991₹71,933
₹20005 वर्ष₹1,20,000₹1,41,982₹1,43,866
₹30005 वर्ष₹1,80,000₹2,12,972₹2,15,798
₹40005 वर्ष₹2,40,000₹2,83,963₹2,87,731
₹50005 वर्ष₹3,00,000₹3,54,954₹3,59,664
₹60005 वर्ष₹3,60,000₹4,25,945₹4,31,597
₹70005 वर्ष₹4,20,000₹4,96,936₹5,03,530
₹80005 वर्ष₹4,80,000₹5,67,927₹5,75,462
₹90005 वर्ष₹5,40,000₹6,38,917₹6,47,395
₹10,0005 वर्ष₹6,00,000₹7,09,908₹7,19,328
RD पर मिलने वाले ब्याज की पूरी तालिका

SBI RD में निवेश करने से पहले जानकारी

एसबीआई की रेकरिंग डिपॉजिट प्लान में अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको नॉमिनी की फ़ैसलिटी और ब्रांच ट्रांसफर की सुविधा मिल जाती हैं।

यह भी पढ़ें:  UCO Bank: यूको बैंक के शेयर 6% उछलकर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचे, क्या अधिक उछाल भी संभव

एसबीआई आरडी में टोटल निवेश कीये हुए अमाउन्ट में से 90% अमाउन्ट तक लोन लेने की सुविधा प्रदान किया जा रहा हैं।

आपका आरडी समय अवधि से पहले बंद कर दिया जाएगा, इस बीच आपके पैसे में से थोडा अमाउन्ट काट लिया जाएगा।

एसबीआई आरडी में अकाउंट कैसे खुलवाए

अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच जाकर आरडी फ्रॉम को भरकर जमा कर दे आपका आरडी खाता खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Post Office: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 2 लाख का निवेश करने पर इतना मिलेगा, जाने पूरी जानकारी

फिर आप 1000 रुपये मिनिमम और अधिकत्तम अनलिमटेड पैसे को जमा करना शुरू कर सकते हैं, किन्तु न्यू ग्राहक जिसंके पास सेविंग अकाउंट नहीं हैं।

वे अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट खुलवा कर आरडी अकाउंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसमें आयु सीमा नहीं हैं आपके अपने बच्चे हैं जिनका आयु 10 साल या इससे ज्यादा हैं तो आसानी से बैंक में जाकर एसबीआई की आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Also Read: LIC Jeevan Pragati Plan: एलआईसी के स्कीम में 200 रुपये जमा करके पाए 28 लाख रुपये तक बेनिफिट फंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *