Education News: यूजीसी नेट के लिए इस तारीख तक करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Education News, अगर आप भी मास्टर डिग्री के बाद यूजीसी नेट का एग्जाम देना चाहते हैं तो जरुरी खबर है. नेट के एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हुई है. उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक आवेदन कर सकता हैं

यूजीसी नेट के लिए अभ्यर्थियों को 28 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा. इस बार इंदौर से रिकॉर्ड आवेदन की संभावना है, क्योंकि पिछले तीन साल में नेट देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में ढाई गुना तक इजाफा हुआ है.

पहले यह संख्या ढाई से तीन हजार के बीच थी.पिछली बार बढक़र साढ़े 5 हजार के करीब पहुंच गई थी.इस बार रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन की संभावना है.

दरअसल पीएससी ने 2017 के अंत से लेकर 2022 अंत के 5 साल में ही 2 बार सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की वैकेंसी निकाली. 5 साल पहले पद भरे भी जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  E-Sakhi Yojana: राजस्थान में इस योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा टीचर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन

इस बार 1669 पदों की जो वैकेंसी निकाली गई है, उसकी परीक्षा का शेड्यूल आ चुका है.परीक्षा जनवरी 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक होना है.यानी जनवरी-फरवरी 2025 तक नियुक्तियां भी हो जाएंगी.

Education News पीएचडी के लिए स्कॉलरशिप भी

जो अभ्यर्थी नेट क्वालिफाई हो जाते हैं, उन्हें पीएचडी प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है.यानी बगैर प्रवेश परीक्षा दिए सीधे पीएचडी कर सकते हैं.जो छात्र नेट में बेहतर स्कोर लाते हैं, उन्हें जेआरएफ मिलता है.

यानी पूरी पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप मिलती है. यूजीसी के जॉब पोर्टल पर नेट क्वालिफाई अभ्यर्थी की संपूर्ण जानकारी होती है.इससे अभ्यर्थी को आसानी से अपने शहर से सी लेकर देश की किसी भी र यूनिवर्सिटी या कॉलेज में जॉब कि मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:  Govt Job: ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी का सपना करना हैं सच, तो जरूर जान लें ये जानकारी

दिसंबर में होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) – दिसंबर 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर चुका है. उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा, जबकि ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी के छात्रों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा.

यह है योग्यता का मापदंड

यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक पर मौका मिल जाता है.

यह भी पढ़ें:  GK QUIZ: वह क्या है जो सुबह 4 पैरों पर चलती है, दोपहर में 2 पैरों पर चलती है, शाम को 3 पैरों पर चलती है, बताओ

शिक्षाविद् डॉ. मंगल मिश्रा ने कहा यूजीसी नेट में दो कम्प्यूटर आधारित परीक्षण शामिल होंगे. यूजीसी नेट पेपर 1 में 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.

प्रश्न तर्क, समझ, सामान्य जागरूकता, अलग सोच जैसे खंडों से होंगे.पेपर-2 में चुने गए विषय पर आधारित प्रत्येक दो अंकों के 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है.

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट पास करने के लिए 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर श्रेणियों के उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में न्यूनतम 35व अंक प्राप्त करने होंगे.

Also Read: Gold Price: सोने के भाव में आया बहुत तेज उछाल, जानिए नए भाव

One thought on “Education News: यूजीसी नेट के लिए इस तारीख तक करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *