Government Scheme: पढने वाले विद्यार्थियों के लिए तोहफा, सरकार देगी विद्यालय आने-जाने का किराया
JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Government Scheme, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में एक विशेष प्रकार की योजना का संचालन किया गया है जिसके अंतर्गत कॉलेज में जाने वाले छात्राओं को अब बस का किराया सरकार के द्वारा दिया जाएगा उसके लिए उन्हें एक भी पैसा अपनी जेब से लगाने की जरूरत नहीं है | राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं इसलिए अशोक गहलोत आए दिन कोई न कोई योजना का संचालन राज्य में कर रहे हैं ताकि उनको इसका लाभ चुनाव में मिल सके |
ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम’ के प्रस्ताव को मंजूरी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके अंतर्गत अगर कोई भी राजस्थान का छात्रा है जो विश्वविद्यालय में पड़ता है और वह बस में यात्रा करता है तो उसके लिए उसे एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका किराया राजस्थान की सरकार देगी |
छात्राओं को योजना का लाभ
योजना का लाभ ऐसे छात्राओं को दिया जाएगा जो महीने में 75% कक्षा में उपस्थित होते हैं और इसके लिए कॉलेज में आधार आधारित बायोमेट्रिक मशीन स्थापित की गई है ताकि मालूम चल सके कि कौन सा छात्राओं से महीने में कितने दिन क्लास अटेंड कर रहा है | सरकार के मुताबिक संस्थानों में बायोमेट्रिक उपस्थिति पंजीकरण मशीन स्थापित करने में 2.028 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
आज की तारीख में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई करने वाले छात्राओं को 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर अगर विद्यालय जाना है तो उसके लिए भी उनको योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में उच्च शिक्षण संस्थानों में ‘ट्रांसपोर्ट वाउचर’ योजना लागू करने की घोषणा की थी |
Also Read: Bank Scheme: बेटियों के लिए खुशखबर, देश की सबसे बड़ी बैंक दे रही खास सुविधा
One thought on “Government Scheme: पढने वाले विद्यार्थियों के लिए तोहफा, सरकार देगी विद्यालय आने-जाने का किराया”