Job Alert: बेरोजगारों के लिए मौका, यहां लगने वाला है विशाल रोजगार मेला, सैकड़ों पदों पर होगी भर्ती
JPNews Digital Webdesk नई दिल्ली, Job Alert, जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यदि शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में हैं तो प्राइवेट कंपनियों में योग्यता के अनुसार जॉब पाने का बेहतर मौका है.
दरअसल, आगामी 11 अक्टूबर को रायबरेली जनपद में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जो भी अभ्यर्थी इसमें सम्मिलित होना चाह रहे हैं वो सेवा योजना कार्यालय पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं.
जिला सेवा योजना कार्यालय (मॉडल करियर सेंटर) के द्वारा सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कॉलेज सलोन रायबरेली में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जा रहा है. जो भी युवा बेरोजगार हैं वह इस मेले में शामिल होकर आसानी से नौकरी पा सकते हैं.
इसके लिए विभाग ने योग्यताएं भी निर्धारित कर दी हैं. साथ ही जो भी युवा इसमें प्रतिभाग करना चाह रहे हैं उनकी आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए.
साथ ही शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटर मीडिएट,स्नातक के साथ ही जिन्होंने आईटीआई या किसी भी ट्रेड में डिप्लोमा कर रखा है वह युवक व युवती इसमें प्रतिभा कर सकते हैं.
Job Alert रोजगार मेले में ये कंपनियां होंगी शामिल
डॉन बॉस्को टेक स्किलिंग इंडिया (रॉयल एनफील्ड), पीपल ट्री ऑनलाइन, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि0, ब्राइट फ्यूचर ऑग्रेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्रा0लि0, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0, एल0 एण्ड टी0 कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनी द्वाराकंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन ,ऑफिस स्टाफ,
कम्प्यूटर ऑपरेटर, एच0आर0 मैनेजर, हेल्पर सुपरवाइजर, पिकर पैकर, ऑपरेटर, ए0टी0एम0 कस्टोडियन, एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, फील्ड ऑफिसर्स, एरिया ऑफिसर्स,
सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर, एरिया मैनेजर, ब्लॉक मैनेजर, सेल्स प्रमोटर,ट्रेनी ऑपरेटर, आटोमोटिव, मैन्युफैक्चरिंग,टेक्नीशियन पद हेतु चयन प्रक्रिया संपादित की जाएगी.
इस वेबसाइट पर करें पंजीकरण
जिला सेवा योजना अधिकारी तनुजा ने बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी सेवा योजना विभाग की वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आईडी 8389) पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि 762 रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती होनी है जो भी युवक या युवती उपरोक्त कंपनियों में नौकरी करने के इच्छुक है वह पंजीकरण करने के बाद 11 अक्टूबर को उक्त स्थान पर उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभा कर इसका लाभ उठा सकते हैं.
Also Read: Sukanya Samridhi Scheme: बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चे की नहीं होगी टेंशन, आवेदन करे पांए 50 लाख
2 thoughts on “Job Alert: बेरोजगारों के लिए मौका, यहां लगने वाला है विशाल रोजगार मेला, सैकड़ों पदों पर होगी भर्ती”