Forean Job: विदेश में मिलेगी 1 करोड़ सैलरी, बस कर लें ये कोर्स, मस्ती के साथ कटेगी लाइफ
JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Forean Job, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद कई ऐसे कोर्स किए जा सकते हैं, जिसके बाद लाखों-करोड़ों की सैलीरी पैकेज वाली जॉब के दरवाजे खुल जाते हैं. डेटा साइंस ऐसा ही एक कोर्स है. डेटा साइंस में फुल टाइम डिग्री कोर्स से लेकर डिप्लोमा तक कुछ भी कर लेने पर भारत ही नहीं, विदेश में भी शानदार सैलरी वाली जॉब मिल सकती है.
12वीं और ग्रेजुएशन के बाद डेटा साइंस में कई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स मौजूद हैं. अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार इनमें से किसी में भी एडमिशन लेकर अपना करियर आगे बढ़ाया जा सकता है
Forean Job डेटा साइंस में पीजी डिप्लोमा
साइंस और इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स के लिए डेटा साइंस में पीजी डिप्लोमा कोर्स अच्छा ऑप्शन है. पीजी डिप्लोमा कोर्स 10 महीने से 2 साल तक के हैं. इस कोर्स के दौरान डेटा साइंस एवं डेटा एनालिटिक्स की स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग दी जाती है.
डेटा साइंस में डिप्लोमा कोर्स आईआईटी लखनऊ और नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) जैसे विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों से किया जा सकता है. NMIMS में डेटा साइंस में पीजी डिप्लोमा कोर्स करने वाले स्टूडेंट को हाईएस्ट 15 लाख तक का पैकेज मिल चुका है.
डेटा साइंस में एडवांस प्रोग्राम
आईआईएम कलकत्ता डेटा साइंस में एडवांस प्रोग्राम कराता है. यह कोर्स वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए है. यह कोर्स हाईब्रिड मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चलता है. सप्ताह के चार दिन कैंपस में क्लास चलती है.
डेटा साइंस में डिग्री प्रोग्राम
आईआईटी मद्रास डेटा साइंस में चार साल का बैचलर डिग्री कोर्स कराता है. इस कोर्स में बीच में कोर्स छोड़ने का ऑप्शन भी है. जिसके बाद डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिल जाता है.
विदेश में करोड़ों की नौकरी के मौके
अमेरिका और कनाडा सहित दुनिया के तमाम देशों में डेटा साइंटिस्ट और डेटा एनालिटिक्स की काफी डिमांड है. ग्लासडोर की एक रिपोर्ट के अनुासर डेटा साइंटिस्ट का कोर्स करने वालों को अमेरिका में औसतन 1.20 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिलता है. इसी तरह कनाडा में औसत सैलरी पैकेज 74.5 लाख रुपये है.
Also Read: Home Loan: HDFC Bank से Home Loan लेने वालों की EMI में हुई बढ़ोत्तरी
One thought on “Forean Job: विदेश में मिलेगी 1 करोड़ सैलरी, बस कर लें ये कोर्स, मस्ती के साथ कटेगी लाइफ”