World's Unique Fair

World’s Unique Fair: 18 जुलाई को इस जगह लगेगा दुनिया का सबसे अनूठा मेला, जहाँ केवल महिला को मिलेगा प्रवेश

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, World’s Unique Fair, नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे अनूठे मेले के बारे में बताने जा रहे है जहा केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाता है । मेले तो कई जगह लगते हैं लेकिन उदयपुर में हरियाली अमावस्या का मेल विश्व के अनूठे मेलों में शुमार है।

इस मेले की खास बात यह है कि दो दिवसीय मेले का दूसरा दिन केवल महिलाओं यानी सहेलियों के लिए रिजर्व है। सवा सौ सालों से चली आ रही यह परम्परा कायम है। यह मेला इस साल 17 और 18 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है।

World’s Unique Fair

महाराणा फतह सिंह के नाम पर ही देवाली तालाब का नाम फतहसागर पड़ा जो प्रसिद्ध झीलों में शुमार है। पहली बार जब महाराणा फतहसिंह मेवाड़ की महारानी और अपनी पत्नी चावड़ी रानी के साथ देवाली तालाब पर घूमने गई तब महारानी ने उनसे महिलाओं के लिए मेला आयोजित किए जाने की मांग की थी जिसे उन्होंने मान लिया।

उदयपुर का मेला

हरियाली अमावस्या पर राजस्थान में कई जगह मेले आयोजित होते हैं लेकिन उदयपुर के मेले की बात कुछ और ही है। इस मेले की शुरूआत तात्कालिक महाराणा फतहसिंह के कार्यकाल के दौरान सन 1898 में हुई थी। महाराणा फतहसिंह ने दुनिया में पहली बार महिलाओं को अकेले मेले का आनंद उठाने का अधिकार दिया था।

यह भी पढ़ें:  Rajasthan Election 2023: कांग्रेस के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना हुआ 'मुश्किल', बीजेपी को हराने के लिए अब बनाया खास प्लान!

इसके लिए उन्होंने फतहसागर झील जिसे पहले देवाली तालाब कहा जाता था, उस पर पाल बनवाई और वहां महिलाओं का मेला आयोजित किया। तब से यह परंपरा चली आ रही है। World’s Unique Fair

दुनिया का सबसे अनूठा मेला

महाराणा फतह सिंह के नाम पर ही देवाली तालाब का नाम फतहसागर पड़ा, जो प्रसिद्ध झीलों में शुमार है। पहली बार जब महाराणा फतहसिंह मेवाड़ की महारानी और अपनी पत्नी चावड़ी रानी के साथ देवाली तालाब पर घूमने गई तब महारानी ने उनसे महिलाओं के लिए मेला आयोजित किए जाने की मांग की थी, जिसे उन्होंने मान लिया।

उन्होंने महारानी की अपील के बाद पूरे नगर में मुनादी करा दी और दो दिवसीय मेले की शुरूआत कर उसका दूसरा दिन केवल महिलाओं यानी सखियों के लिए किए जाने की घोषणा कर दी। World’s Unique Fair

यह भी पढ़ें:  राजस्थान को मिली एक और बड़ी शोगात जाने पुरी जानकारी

महाराणा संग्राम सिंह ने सहेलियों के लिए बनवाई बाड़ी

मेवाड़ में महिलाओं को विशेष दर्जा मिलता रहा है। अठारवीं सदी में तत्कालीन महाराणा संग्राम सिंह ने शाही महिलाओं के लिए सहेलियों की बाड़ी का निर्माण कराया था। yah

इस बाड़ी में उनकी रानी विवाह के दौरान आई 48 सखियों के के साथ हर दिन प्राकृतिक माहौल में घूमने आती थीं। महाराणा संग्राम सिंह ने सहेलियों की बाड़ी का डिजायन खुद तैयार किया था।

World’s Unique Fair

रानी को बारिश की आवाज बेहद पसंद थी और इसीलिए इसमें ऐसे फव्वारे बनाए गए जिनके चलते रहने से बारिश का अहसास होता रहता था। World’s Unique Fair

यह भी पढ़ें:  Rajasthan News: सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए खुश खबर, सरकार का आदेश हुआ जारी

इस बाड़ी के प्रमुख आकर्षण यहां लगे फव्वारे हैं, जिन्हें इंग्लैण्ड से मंगवाया गया था और वह गुरुत्वाकर्षण पद्धति से चलते थे। बीचों बीच लगी छतरी से चादर की तरह पानी गिरता है, ऐसा फव्वारा दुनिया में कहीं नहीं पाया जाता।

यह भी पढ़े – Bullet Train – जापान में बंद हो रही बुलेट ट्रेन को इस पक्षी ने नया जीवन दान दिया, भारत में भी होगा इस तकनीक का उपयोग

WhatsApp group में जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे |

One thought on “World’s Unique Fair: 18 जुलाई को इस जगह लगेगा दुनिया का सबसे अनूठा मेला, जहाँ केवल महिला को मिलेगा प्रवेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *