BSNL ने अपने करोड़ो यूजर्स का दिल जीता, नाममात्र शुल्क में होगा पुरे सालभर के लिए रिचार्ज, टेंशन फ्री

JPNews Webdesk: अगर आप BSNL का उपयोग कर रहे है ,तो फिर आप भी हो सकते है नाममात्र शुल्क में टेंशन फ्री | बीएसएनएल के इन दिनों मार्केट में ऐसे कई प्रीपेड प्लान है जो मार्केट में धूम मचा रहे है | इसी के साथ आप भी सस्ते में प्रीपेड प्लान का लाभ ले सकते है |

इस प्रीपेड प्लान की कीमत भी कम और सुविधाए छप्पर फाड़ है, इस प्लान की कीमत कुल 797 रूपये है |

797 रूपये प्लान में मिलने वाली सुविधा

सरकारी व भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी की सूची में नया BSNL का 797 रुपये वाला प्रीपेड प्लान शामिल किया है, जो लोगों का दिल जीत रहा है | इस प्लान में यूजर्स को एक साल ( 365 दिन ) दिन की वैधता मिल रही है, जिसका आप तुरंत लाभ उठा सकते है | इंटरनेट का उपयोग करने के लिए रोजाना डेली डाटा मिलते है, प्लान में प्रतिदिन 2 GB इन्टरनेट डेटा मिल रहे है, जिसका भरपूर आनंद ले सकते है |

यह भी पढ़ें:  Vivo V29E: विवो ने लाँच किया अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन, जाने उसके फीचर्स

उपयोगकर्ता को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल रही है | जिससे आप लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स भी बेझिक कर सकते है | मेसेजिंग सुविधा के लिए रोजाना आपको 100 SMS भी करने के लिए मिल रहे है | 2 GB इन्टरनेट डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद इन्टरनेट की स्पीड 40Kbps रह जाएगी | रिचार्ज प्लान का रोजाना खर्च निकालने के लिए करीब प्रतिदिन 2 रूपये से थोडा ज्यादा आता है |

यह भी पढ़ें:  KIA CAR: इस कार ने नए फीचर्स के साथ भारत में मचाया तहलका, 4 लाख तक पहुंची बिक्री

BSNL का यह प्लान भी धूम मचा रहा है

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी BSNL का 1515 रूपये वाला प्रीपेड प्लान उपयोग कर्ता के दिलों और दिमागों में राज कर रहा है | इसमें 2 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ तमाम सुविधा दी जा रही है , और वैधता की बात करे तो एक साल तय की गई है साथ कई ऑफर्स के फायदे भी मिल रहे है |

यह भी पढ़ें:  Redmi 12 5G : रेडमी ने 10 हज़ार में लांच किया 20 हज़ार 5जी स्मार्टफोन!

Also Read: Weather Update: बिपरजॉय के गुजरात से टकराते ही राजस्थान में बारिश, 61KM प्रतिघंटा की स्पीड से चलीं हवाएं, बाड़मेर-जालोर में आज रेड अलर्ट

WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिएक्लिक करे

One thought on “BSNL ने अपने करोड़ो यूजर्स का दिल जीता, नाममात्र शुल्क में होगा पुरे सालभर के लिए रिचार्ज, टेंशन फ्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *