Electric Scooters: यह 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर आप बिलकुल कम बजट में भी खरीद सकते

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Best Electric Scooters, मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है, मेनटेन कॉस्ट कम होने की वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ रुख कर रहे हैं |

बता दें कि भारतीय बाजार में बजट प्राइस रेंज में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं, इनके फीचर्स भी कमाल के हैं, इनमें अधिकतर मीडियम रफ्तार वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं |

अगर आप भी कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इन बेस्ट ऑप्शन के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, आप ओकिनावा, प्योर ईवी, ओकाया, लेक्ट्रिक्स और हीरो इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में से चूस कर सकते हैं |

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा | Hero Electric Optima

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा (Hero Electric Optima) स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 67 हजार 190 से लेकर 85 हजार 190 रुपये तक है, कंपनी ने दावा किया है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किलोमीटर तक चल जाता है |

यह भी पढ़ें:  जिंदगी में मजा देने आया Oppo का शानदार Dual सेल्फी कैमरे वाला 12GB रैम वाला धांसू स्मार्टफोन!

Hero इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा 45 kmph की रफ्तार से भाग सकता है, फुल चार्ज होने में इसको 4 से 5 घंटे लग जाते हैं |

ओकिनावा प्रेज प्रो | Okinawa Praise Pro

जान लें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा प्रेज प्रो की भी मार्केट में अच्छी बिक्री हो रही है, ओकिनावा प्रेज प्रो का एक्स शोरूम प्राइस 99 हजार 645 रुपये है |

सिंगल चार्ज में ओकिनावा प्रेज प्रो 88 किलोमीटर तक चल सकता है, इसकी अधिकतम स्पीड 58 kmph है |

यह भी पढ़ें:  Mobile Company: अब विदेशी मोबाइल कंपनियों को करना होगा यह काम, सरकार ने जारी किए सख्त आदेश

ओकाया फास्ट एफ2बी | Okaya Faast F2B

इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया एफ2बी का एक्स शोरूम प्राइस 99 हजार 950 रुपये है, इसमें 6 रंग के ऑप्शन आपको मिलेंगे |

इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया एफ2बी सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चल सकता है, इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 kmph है, इसको फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे लगते हैं |

लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस | Lectrix EV LXS

इलेक्ट्रिक स्कूटर लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस का एक्स शोरूम प्राइस 91 हजार 253 रुपये है. एक बार फुल चार्ज करने पर ये 89 km तक चल जाता है, लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस की अधिकतम रफ्तार 50 kmph की है और इसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं |

यह भी पढ़ें:  CNG Car: CNG कार खरीदने से पहले जरूरी जान लें, यें जानकारी

प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी | PURE EV Epluto 7G

गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी का एक्स शोरूम प्राइस 86 हजार 999 रुपये है, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 90-120 km तक चल जाता है, इसकी अधिकतम स्पीड 60 kmph है, इसे फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे लग जाते हैं |

Also Read: 20 Paisa Coin Sell: 20 पैसे का यह सिक्का बना सकता है लखपति, जाने कैसे

One thought on “Electric Scooters: यह 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर आप बिलकुल कम बजट में भी खरीद सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *