Feature Phone: अब 1499 रूपये में मिलेगा जिसकी 22 दिन बैटरी चलेगी और UPI सपोर्टटेड

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Feature Phone, भारत के लोगों के दिल के करीब है आज भी फीचर फोन का करेज | फीचर फोन से जुड़े लोगों के इस प्यार को मध्यनजर रखते हुए Itel ने अपनी सुपर गुरु सीरीज के माध्यम से तीन फोन को लाँच किया है | कंपनी ने इन फोन को सुपर गुरु 200, सुपर गुरु 400, सुपर गुरु 600 का नाम दिया गया है | इन फ़ोनों की कीमत 2000 से भी कम है |

फीचर फोन की वर्तमान समय में काफी मांग है और Itel इस मांग को पूरी तरह से पूरी करना चाहता है | सुपर गुरु सीरिज में कई फीचर फोन अन्य फीचर फोन से ज्यादा अच्छे है | इस सीरिज के फीचर की खास बात यह है कि इससे UPI लेनदेन कर पाएंगे जो फिनटेक और कैशलेस लेनदेन लेनदेन के युग में एक आवश्यकता है |

Itel Super Guru Series की खासियत और कीमत

सुपर गुरु सीरिज की एक खास बात है कि 4 घंटे के अंदर कस्टमर सर्विस मिलेगी | क्यूआर कोड स्केनर दिया गया है, जिसकी मदद से आप UPI पेमेंट कर सकेंगे | तीनों फोन के साथ कंपनी ने फ्री में ट्रांसपेरेंट कवर देने का वादा किया है |

यह भी पढ़ें:  Electric Scooters: यह 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर आप बिलकुल कम बजट में भी खरीद सकते

Itel Super Guru 200

सुपर गुरु 200 की कीमत 1499 रूपये है | इसमें 1200 mAh की बैटरी है, जो 21 दिन के स्टैंडबाय का दावा करी है | फोन भी मेटल फिनिश के साथ आता है | इसमें 1.3MP का कैमरा दिया गया है और 1.8 इंच की डिस्प्ले है |

यह भी पढ़ें:  TV Discount: आधी कीमत में मिल रहे 65 इंच के smart LED tv, आज ही करें ऑर्डर

Itel Super Guru 400

सुपर गुरु 400 को 1699 रूपये में ख़रीदा जा सकता है | फोन एक अल्ट्रा-स्लिम डीजाइन के साथ आता है, जिसमें एक बड़ा 2.4 इंच की डिस्प्ले और यादगार पलों को कैद करने के लिए एक ट्रेंडी कैमरा है |

यह भी पढ़ें:  Nokia Phone: नोकिया ने UPI सपोर्ट के साथ लाँच किया नया शानदार फोन, 12 दिन बैटरी बैकअप के साथ

Itel Super Guru 600

सुपर गुरु 600 को 1899 रूपये में खरीद सकते है | इसमें 2.8 इंच की डिस्प्ले है और मेटल बॉडी है | फोन में 1900 mAh की बैटरी है जिसे लेकर 20 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है | इसमें 1.3 MP का कैमरा दिया गया है |

Also Read: Free Mobile Yojna के द्वारा अब मोबाइल की जगह मिलेगे 9000 रूपये, 30 जून तक करें आवेदन

WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिएक्लिक करे

One thought on “Feature Phone: अब 1499 रूपये में मिलेगा जिसकी 22 दिन बैटरी चलेगी और UPI सपोर्टटेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *