Feature Phone: अब 1499 रूपये में मिलेगा जिसकी 22 दिन बैटरी चलेगी और UPI सपोर्टटेड
JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Feature Phone, भारत के लोगों के दिल के करीब है आज भी फीचर फोन का करेज | फीचर फोन से जुड़े लोगों के इस प्यार को मध्यनजर रखते हुए Itel ने अपनी सुपर गुरु सीरीज के माध्यम से तीन फोन को लाँच किया है | कंपनी ने इन फोन को सुपर गुरु 200, सुपर गुरु 400, सुपर गुरु 600 का नाम दिया गया है | इन फ़ोनों की कीमत 2000 से भी कम है |
फीचर फोन की वर्तमान समय में काफी मांग है और Itel इस मांग को पूरी तरह से पूरी करना चाहता है | सुपर गुरु सीरिज में कई फीचर फोन अन्य फीचर फोन से ज्यादा अच्छे है | इस सीरिज के फीचर की खास बात यह है कि इससे UPI लेनदेन कर पाएंगे जो फिनटेक और कैशलेस लेनदेन लेनदेन के युग में एक आवश्यकता है |
Itel Super Guru Series की खासियत और कीमत
सुपर गुरु सीरिज की एक खास बात है कि 4 घंटे के अंदर कस्टमर सर्विस मिलेगी | क्यूआर कोड स्केनर दिया गया है, जिसकी मदद से आप UPI पेमेंट कर सकेंगे | तीनों फोन के साथ कंपनी ने फ्री में ट्रांसपेरेंट कवर देने का वादा किया है |
Itel Super Guru 200
सुपर गुरु 200 की कीमत 1499 रूपये है | इसमें 1200 mAh की बैटरी है, जो 21 दिन के स्टैंडबाय का दावा करी है | फोन भी मेटल फिनिश के साथ आता है | इसमें 1.3MP का कैमरा दिया गया है और 1.8 इंच की डिस्प्ले है |
Itel Super Guru 400
सुपर गुरु 400 को 1699 रूपये में ख़रीदा जा सकता है | फोन एक अल्ट्रा-स्लिम डीजाइन के साथ आता है, जिसमें एक बड़ा 2.4 इंच की डिस्प्ले और यादगार पलों को कैद करने के लिए एक ट्रेंडी कैमरा है |
Itel Super Guru 600
सुपर गुरु 600 को 1899 रूपये में खरीद सकते है | इसमें 2.8 इंच की डिस्प्ले है और मेटल बॉडी है | फोन में 1900 mAh की बैटरी है जिसे लेकर 20 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है | इसमें 1.3 MP का कैमरा दिया गया है |
Also Read: Free Mobile Yojna के द्वारा अब मोबाइल की जगह मिलेगे 9000 रूपये, 30 जून तक करें आवेदन
WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए | क्लिक करे |
One thought on “Feature Phone: अब 1499 रूपये में मिलेगा जिसकी 22 दिन बैटरी चलेगी और UPI सपोर्टटेड”