Car खरीदने वालों के लिए खुशखबर, इन 3 कार की सेल पर चल रहा 77 हजार तक का डिस्काउंट

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Renault Car Discount, रेनो इंडिया ने अगस्त महीने में अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की है, जिसमें ग्राहकों को 77,000 रुपए तक की बड़ी छूट मिल रही है | यह डिस्काउंट कंपनी के BS6 फेज-2 कारों पर लागू हो रहा है, जिनमें हैचबैक क्विड, SUV काइगर, और MPV ट्राइबर शामिल हैं |

इस ऑफर के अंतर्गत, कैश डिस्काउंट, कार्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं, इन सभी ऑफरों का लाभ ग्राहकों को 31 अगस्त तक उठाने का मौका है, या जब तक कि कार की उपलब्धता रहती है, आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है |

अगर आप सस्ती कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है, जुलाई महीने में फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी कारों (Kwid, Triber और Kiger पर) पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है |

कंपनी की कारों पर इस महीने 77 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है, डिस्काउंट के तहत नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और लॉयल्टी बोनस शामिल है, ऑफर 31 जुलाई, 2023 तक और स्टॉक खत्म होने तक वैध हैं |

  1. Renault Kwid
    रेनो क्विड के लिए यह डिस्काउंट पैकेज 57,000 रुपए का है. इसमें 15,000 रुपए की कैश छूट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं, कंपनी इसके साथ ही 12,000 रुपए का कार्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है, बता दें कि रेनो क्विड देश की सबसे सस्ती कारों में से एक है, जिसकी कीमत 4.70 लाख रुपए से शुरू होती है |
यह भी पढ़ें:  4G फोन को छोडिये, अब 5G स्मार्टफोन खरीदने का जबरदस्त मौका

  1. Renault Triber
    रेनो ट्राइबर के लिए, ग्राहकों को 52,000 रुपए की बड़ी छूट मिल रही है. इसमें 10,000 रुपए की कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. कंपनी इसके अलावा 12,000 रुपए का कार्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान कर रही है. ट्राइबर की कीमत 6.34 लाख रुपए से शुरू होती है |
यह भी पढ़ें:  108MP कैमरा के साथ सबसे सस्ते बजट में आया Redmi का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में दी OnePlus को टक्कर

  1. Renault Kiger
    काइगर एसयूवी के लिए, ग्राहकों को 77,000 रुपए की बड़ी छूट मिल रही है, इसमें 25,000 रुपए की कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, और 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं |

कंपनी इसके साथ ही 12,000 रुपए का कार्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान कर रही है | काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपए से शुरू होती है, इस ऑफर से रेनो कारों के खरीदार बचत का आनंद उठा सकते हैं, जो अगस्त महीने तक ही उपलब्ध होगा |

स्ते में कार खरीदने का आपके पास इस साल 31 दिसंबर तक आखिरी मौका है, कंपनियां अपनी इन्वेंटरी निकालने के लिए कई आकर्षक ऑफर के साथ कारों की बिक्री का ऐलान किया है | इसमें मारुति (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (tata motors) सहित कई कंपनियों की कारें आप शानदार बेनिफिट के साथ खरीद सकते हैं, इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस सहित कई फायदे मिलेंगे |

यह भी पढ़ें:  Samsung की क्लास लगाने आ गया Oppo का शानदार 5G स्मार्टफोन,128GB स्टोरेज के साथ बजा दी पुंगी

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है जिसका यहां के बाजार में काफी बड़ा कस्टमर बेस है, अगर आप भी नई हुंडई कार खरीदने के मूड में हैं तो यह महीना आपके लिए शानदार ऑफर्स लेकर आया है, इस महीने आप हुंडई की कारों पर बढ़िया डिस्काउंट पा सकते हैं |

Also Read: Rajasthan News: नए जिले बनने पर 30 जिलों के लोगों बदलवाने होगे यह जरुरी कागजात

One thought on “Car खरीदने वालों के लिए खुशखबर, इन 3 कार की सेल पर चल रहा 77 हजार तक का डिस्काउंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *