Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R – हीरो की 66Kmpl माइलेज के साथ नए फीचर्स वाली बाइक मार्केट में मचा रही धूम

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Hero Xtreme 125R, आज के इस टाइम में भारतीय बाजार में हीरो कंपनी की एक जबरदस्त बाइक Hero Xtreme 125R के बारे में बात करे तो ये कंपनी ने हाल ही में एक धाकड़ बाइक को पेश किया।

Xtreme 125R मोटरसाइकिल एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ आती है, जो इसकी स्टाइल और प्रीमियम भाग को बढ़ाती है। इसमें एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।

ऐसा लगता है कि हीरो एक्सट्रीम 125आर कई डिजाइन एलीमेंट के साथ आती है, जो एक्सट्रीम 160आर से लिए गए हैं।

Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R की धाकड़ बाइक को युवा ग्राहकों को टार्गेट करते हुए डिजाइन की गई है। अब ये ऑल न्यू मोटरसाइकिल के डिजाइन एलीमेंट्स में एलईडी पोजिशन लाइट के साथ एक आक्रामक हेडलैंप, टैंक श्राउड से घिरा बड़ा फ्यूल टैंक, स्लीक टेल सेक्शन, स्टब्बी एग्जॉस्ट और मल्टी-स्पोक व्हील भी मौजूद कराये गए।

यह भी पढ़ें:  Electric Bike: यह बाइक केवल 12 रूपये में दे रही है 150 KM की रेंज, कॉलेज जाने वाले छात्र हुए इसके दिवाने

Hero Xtreme 125R कलर

Xtreme 125R बाइक को तीन कलर – ब्लू, रेड और ब्लैक में पेश की जाएगी।66kmpl माइलेज के साथ उठाये मजा Xtreme 125R के टनाटन फीचर्स वाली बाइक का।

Hero Xtreme 125R को स्टील डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, इसमें शोवा से लिया गया 37 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिलता है।

दिलचस्प बात यह है कि टीवीएस रेडर 125 के बाद यह वर्तमान में भारत में एकमात्र 125 सीसी मोटरसाइकिल है, जिसमें पीछे की तरफ मोनोशॉक ऑब्जर्बर है।

Hero Xtreme 125R बाइक को पावर देने के लिए आपको नया 125 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड engine भी उपलब्ध कराया जायेगा। जो 8,250 rpm पर 11.5 ps की मैक्सिमम पावर देने में सफल होगा। जो कि डायमंड फ्रेम पर बेस्ड है।जिसके मताबित आपको ये 7-स्टेप एडजस्टेबल शोवा रियर मोनोशॉक के साथ, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ पेश कराएगा।

यह भी पढ़ें:  JIO 5G SMART PHONE: JIO ला रहा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन, बस इतनी सी कीमत पर

Hero Xtreme 125R Price

Hero Xtreme 125R के तगड़े बाइक में दो वेरिएंट्स भी प्राप्त कराये जायेगे। जो पहला वेरिएंट CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ और दूसरा टॉप-एंड वेरिएंट ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ।

अब इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹95,000 बताई गयी। जो ABS वेरिएंट की कीमत ₹99,500 है।66kmpl माइलेज के साथ उठाये मजा Xtreme 125R के टनाटन फीचर्स वाली बाइक का

हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि मोटरसाइकिल ऐसे रंगों के साथ आती है, जो ऊर्जावान लुक के साथ युवा कस्टमर् को आकर्षित करते हैं। हीरो एक्सट्रीम 125R तीन अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टैलियन ब्लैक शामिल है।

यह भी पढ़ें:  Mobile Company: अब विदेशी मोबाइल कंपनियों को करना होगा यह काम, सरकार ने जारी किए सख्त आदेश

यह भी पढ़े – Indian Railways New Service – भारतीय रेलवे में पहली बार मिलेगी गर्मियों में यह सुविधा, जाने रेलवे की जारी नई सुविधाएँ

WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे |

One thought on “Hero Xtreme 125R – हीरो की 66Kmpl माइलेज के साथ नए फीचर्स वाली बाइक मार्केट में मचा रही धूम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *