Honda ने की नई बाइक लाँच जिसकी 10 साल की वारंटी और कम कीमत, जाने सम्पूर्ण जानकारी
JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Honda, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी Livo का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जो अब नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) अनुरूप है, बाइक को दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है |
इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये है, यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं, इसमें 3 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जो एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक कलर हैं |
HMSI का बयान अपडेटेड होंडा लिवो को लेकर कंपनी का दावा है कि यह अब पहले से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगी, HMSI के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “आज महत्वपूर्ण दिन है |
क्योंकि हमने OBD2 मानकों के अनुरूप 2023 होंडा लिवो को पेश किया है | हमें विश्वास है कि नई लिवो सेगमेंट में स्टाइल और परफॉर्मेंस के लेवल को बढ़ाएगी |”
होंडा लिवो का इंजन होंडा लिवो में 109सीसी क्षमता का OBD2 कम्पलायंट इंजन दिया है, यह इंजन 8.67bhp और 9.30Nm का आउटपुट देता है | इंजन में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट (ACG) तकनीक दी गई है |
इसमें मिलने वाली प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) टेक्नोलॉजी से बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और माइलेज में भी सुधार होगा, इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है |
होंडा लिवो के फीचर्स और वारंटी इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील हैं और फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क जबकि रियर में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन है, दोनों व्हील्स पर स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक्स आते हैं जबकि हायर वेरिएंट में डिस्क ब्रेक मिलते हैं |
नई लिवो में ट्यूबलेस टायर लगे हैं, इसमें इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप और कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है |
रियर सस्पेंशन के लिए पांच-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी मिलती है, वहीं जहां तक लुक्स और डिजाइन की बात है, वह पुराने मॉडल जैसे ही हैं |
कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल पर अपडेटेड ग्राफिक्स दिए हैं, इसके साथ कंपनी 10 साल का वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है |
Also Read: Govt Scheme: 1.4 करोड़ परिवारों के लिए खुशखबर, हर माह मिलेगा फ्री घर का राशन
One thought on “Honda ने की नई बाइक लाँच जिसकी 10 साल की वारंटी और कम कीमत, जाने सम्पूर्ण जानकारी”