E-Bike: मार्केट में आई नई ई-बाइक लाजवाब फीचर के साथ, जाने सम्पूर्ण जानकारी
E-Bike, जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोगों को बीते डेढ़ साल के इंतजार था, वह आखिरकार लॉन्च हो गया है। जी हां, यहां बात हो रही है सिंपल एनर्जी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन का, जिसे ओला एस1 प्रो, ऐथर 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब के साथ ही हीरो वीडा वी1 प्रो समेत अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।
सिंपल वन को 1.45 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) प्राइस के साथ पेश किया गया है। सिंपल वन की बुकिंग पिछले साल ही शुरू हो गई थी और अब अगले महीने 6 जून से बेंगलुरु में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
अब आ गई मार्केट में नई E BIKE , इसके फीचर जानकार हेरान हो जाओगे , जाने इस की पूरी डिटेल्स इलेक्ट्रिक , टू-व्हीलर स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी को शुरू कर दिया है |
E-Bike
सिंपल एनर्जी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वारा पिछले महीने में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 1.45 है लाख (ex-showroom) कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार अगस्त 2021 में अनवील किया गया था।
सिंपल एनर्जी के इस One इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 0 से लेकर 80% का जो चार्जिंग टाइम है, उसमे 5 घंटे 54 का समय लगता है, आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 212 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री कैपेसिटी 5 kWh की है।
आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 105 kmph की मैक्सिमम स्पीड मिलेगी, आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट ब्रेक भी Disc वाली मिलती है और रियर ब्रेक भी Disc वाली मिलती है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेड, ब्लू, ब्लैक और वाइट जैसे 4 मोनोटोन कलर के साथ ही दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है। डुअल-टोन कलर ऑप्शन के लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी (एक फिक्स्ड और एक रिमूवेबल) दी गई है। इसका 8.5kW परमानेंट मैग्नेट मोटर 72Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 212 किलोमीटर (6 प्रतिशत एसओसी बाकी के साथ) तक चला सकते हैं।
यहां बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 750W चार्जर सितंबर 2023 से उपलब्ध होगा और ग्राहक इसे 13,000 रुपये एक्स्ट्रा देकर खरीद सकते हैं।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर या पोर्टेबल चार्जर के जरिये 5 घंटे 54 मिनट में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। इसके बैटरी पैक को फास्ट चार्जर से 1.5 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन कंट्रोल के साथ 7-इंच की टीएफटी स्क्रीन, ओवर-द-एयर अपडेट, ऑल एसलईडी लाइट्स, बूट लाइट और 30 लीटर की स्टोरेज मिलती है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, राइड, डैश और सोनिक जैसे 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं।
वहीं, स्पीड की बात करें तो सिंपल वन को महज 2.77 सेकंड में 0-40 Kmph की स्पीड से चला सकते हैं और टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Also Read: Yogi Govt Smartphone: योगी सरकार 15 लाख टेबलेट के साथ साथ स्मार्टफोन देने की घोषणा
One thought on “E-Bike: मार्केट में आई नई ई-बाइक लाजवाब फीचर के साथ, जाने सम्पूर्ण जानकारी”