Smart Inverter AC

Smart Inverter AC: गर्मियों की शुरुआत में लाए सस्ती और मोबाइल से कंट्रोल होने वाली शानदार कुलिंग AC, जाने इसकी कीमत

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Smart Inverter AC, सबसे पहले यही समझते हैं कि इनवर्टर एसी (Smart Inverter AC) नॉर्मल एसी से कैसे अलग है, दरअसल, इनवर्टर एसी नॉर्मल एसी से अलग कूलिंग और पावर कंज्प्शन (Power Efficient AC) को लेकर बेहतर काम करते हैं |

इस तरह के एसी इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, यह एक लेटेस्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी है | मार्च का महीना जा चुका है और अप्रैल का महीना भी शुरू हो चुका है, इसी के साथ देश भर के ज्यादातर राज्यों में गर्मियां शुरू हो चुकी हैं |

Smart Inverter AC

एसी खरीदने (AC Buying Guide) वाले ग्राहकों के जेहन में यह सवाल भी जरूर आएगा कि नॉर्मल एसी से अलग स्मार्ट एसी क्यों खरीदें, इस सवाल का जवाब कुछ ऐसे समझ सकते हैं- स्मार्ट एसी के कई फायदे होते हैं |

स्मार्ट एसी को स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है, इतना ही नहीं, एसी में आ रही किसी खराबी को लेकर पहले ही वॉर्निंग भी मिल जाती है |

यह भी पढ़ें:  Mobile Company: अब विदेशी मोबाइल कंपनियों को करना होगा यह काम, सरकार ने जारी किए सख्त आदेश

स्मार्ट इनवर्टर एसी

इस तरह के एसी पर बेहतर कंट्रोल मिल सकता है, एसी के सभी फीचर्स को बेहतर तरीके से हैंडल और मैनेज किया जा सकता है |

इस गर्मी में एक नया एसी खरीदना का प्लान बना रहे हैं तो इस साल आपको इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला एसी (Smart Inverter AC) खरीदने की सलाह दी जाती है |

Samsung AC

45-46 हजार रुपये की कीमत (Budget AC) में Samsung WindFree inverter split AC (1.5T) खरीद सकते हैं, यह विंडफ्री कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है |

यह भी पढ़ें:  Realme Smartphone: 4 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Realme का ये स्मार्ट फोन, खरीदने के लिए लगी लोगों की भीड़

इस एसी के साथ आपका कूलिंग एक्सपीरियंस बेहतर हो सकता है, इस एसी में एआई टेक्नोलॉजी के साथ कई सेटिंग को ऑटो ऑप्टिमाइज किया जा सकता है |

Voltas AC

40-45 हजार रुपये के बजट में Voltas intelligent heating AC (1.5T) भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है |

यह एसी साइलेंट ऑपरेशन के साथ Voltas Smart मोबाइल ऐप के साथ रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है, एसी बिल्ट-इन माइक्रोबाइल फिल्टर के साथ आता है |

LG AC

50 हजार रुपये से ज्यादा बजट है तो LG DUAL inverter split AC (2T) को खरीदने के बारे में विचार बना सकते हैं, एलजी का यह एसी 6 इन 1 कूलिंग और 4-वे स्विंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है |

यह भी पढ़ें:  Electric Scooter: सिंगल चार्ज में 151 KM की रेंज देता है Ola की ये Bike, कीमत भी नाममात्र

यह एसी खास कर बड़ी स्पेस के लिए काम आता है, एसी एआई-पावर्ड डुअल इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है |

यह भी पढ़े – Free Electricity Bill: फ्री बिजली बिल योजना में हुआ यह अपडेट, सबको करना होगा 30 जून से पहले यह काम

WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करे |

One thought on “Smart Inverter AC: गर्मियों की शुरुआत में लाए सस्ती और मोबाइल से कंट्रोल होने वाली शानदार कुलिंग AC, जाने इसकी कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *