Truke Buds Q1 Lite: सिर्फ 299 रुपये में मिलेंगे 48 घंटे तक चलने वाले ईयरबर्ड्स, यहाँ जाने ऑफर
JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Truke Buds Q1 Lite, अगर आप कम बजट में लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स की तलाश में है, तो Truke Buds Q1 Lite आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है |
इन ईयरबड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 48 घंटे तक चलते हैं, हम आपको एक ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें ये ईयरबड्स आपको सिर्फ और सिर्फ 299 रुपये में मिलने वाले हैं |
Truke Buds Q1 Lite
कंपनी ने इन ईयरबड्स को तीन कलर ऑप्शन- मेटल ब्लैक, शैंपेन गोल्ड और रोज रेड में लॉन्च किया है, वैसे तो इन ईयरबड्स की कीमत 999 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 899 रुपये में बेचा जाएगा | इसके साथ ही एक एक्सक्लूसिव ऑफर भी है |
कम कीमत में लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स तलाश रहे हैं, तो ट्रूक के नए Truke Buds Q1 Lite Earbuds आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं | ईयरबड्स देखने में भी काफी सुंदर है क्योंकि यह डुअल फिनिश में आते हैं |
Truke Buds Q1 Lite
कंपनी का दावा है कि इन ईयरबड्स में पूरे 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है, क्लियर कॉलिटी के लिए इसमें ENC यानी एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मिलता है | इन ईयरबड्स को आप मात्र 299 रुपये में खरीद सकते हैं |
ट्रूक के इन ईयरबड्स में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं, कम कीमत के होने के बावजूद भी इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है |
ऑफर यह है कि अमेजन पहले 100 ग्राहकों को इसे केवल 299 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है, इसलिए अगर आप भी कम कीमत में इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके लिए 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से एक सेल शुरू होने वाली है |
कंपनी ने इन्हें तीन कलर ऑप्शन – मेटल ब्लैक, शैंपेन गोल्ड और रोज रेड में लॉन्च किया है, वैसे तो इनकी कीमत 999 रुपये है लेकिन लॉन्च के दिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 899 रुपये में बेचा जाएगा |
Truke Buds Q1 Lite
एक एक्सक्लूसिव ऑफर भी है वो यह कि अमेजन पहले 100 ग्राहकों को इसे मात्र 299 रुपये में खरीदने का मौका भी दे रही है, इसलिए खरीदने का प्लान है, तो तुरंत मौके का फायदा उठा लीजिए | याद रहे सेल 16 अप्रैल दोहपर 12 बजे से शुरू होगी।
ईयरबड्स की इस सेल में पहले 100 कस्टमर्स को ही 299 रुपये में खरीदने का मौका मिलने वाला है, वैसे Q1 Lite की बिक्री 17 अप्रैल से शुरू होगी और इसकी रेगुलर कीमत 999 रुपये होगी |
ट्रूक के इन ईयरबड्स में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं, ये ईयरबड्स आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, अमेजन और Truke.in ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएंगे |
कंपनी का कहना है कि सिनेमैटिक और दमदार साउंड के लिए ईयरबड्स में 12.4 एमएम टाइटेनियम ड्राइवर्स लगे हैं |
इन ईयरबड्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कम कीमत के होने के बावजूद भी इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, कंपनी ने इन ईयरबड्स को गेमर्स और म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया है |
One thought on “Truke Buds Q1 Lite: सिर्फ 299 रुपये में मिलेंगे 48 घंटे तक चलने वाले ईयरबर्ड्स, यहाँ जाने ऑफर”