ATM Card Insurance: आपके डेबिट कार्ड पर फ्री में मिल रहा लाखों का इंश्योरेंस, जानिए कैसे
JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, ATM Card Insurance, जब भी हम किसी बैंक में नया खाता खोलते हैं तो हमें एक एटीएम कार्ड मिलता है | इसे डेबिट कार्ड भी कहा जाता है, इस कार्ड का उपयोग करके हम कहीं भी आसानी से भुगतान कर सकते हैं | आज के समय में कैश निकालने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक में हम इसका इस्तेमाल करते हैं |
कई ग्राहक इस बात से अनजान हैं कि इस कार्ड पर उन्हें मुफ्त बीमा मिलता है | यह बीमा निःशुल्क उपलब्ध है | बहुत से लोग इस जानकारी से अनभिज्ञ हैं, जिसके कारण वे इस सुविधा से अनभिज्ञ हैं | आइए इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं………
डेबिट कार्ड पर कितना बीमा मिलता है ?
जब भी कई ग्राहकों को एटीएम कार्ड मिलता है तो उसके साथ उन्हें दुर्घटना बीमा या जीवन बीमा भी मिलता है | हर कार्ड पर आपको अलग-अलग बीमा मिलता है, यह बीमा आपके कार्ड पर निर्भर करता है |
उदाहरण के लिए, अगर आपके पास एसबीआई गोल्ड कार्ड है तो आपको 2 लाख रुपये का बीमा मिलेगा | बैंक इस बीमा को तब ट्रिगर करता है जब दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों के दौरान कहीं भी कार्ड से भुगतान किया जाता है | इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं |
अगर आप 45 दिनों से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस बीमा के हकदार हैं | हर बैंक में इसकी अवधि अलग-अलग होती है, बैंक एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से ग्राहक को बीमा देते हैं |
किस कार्ड पर कितना बीमा मिलता है
जिस भी ग्राहक के पास क्लासिक कार्ड है उसे 1 लाख रुपये का बीमा मिलता है | वहीं, प्लैटिनम कार्ड पर 2 लाख रुपये, मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये, प्लैटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपये और वीजा कार्ड पर 1.5-2 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है | अगर आपने जनधन खाता खुलवाया है तो आपको RuPay कार्ड पर 1-2 लाख रुपये का बीमा मिलता है |
दावा कैसे करें
यदि कार्डधारक की दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है तो नामांकित व्यक्ति इस बीमा का दावा कर सकता है | इसके लिए नॉमिनी को बैंक में आवेदन करना होगा, बैंक में आवेदन करने के साथ नॉमिनी को मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी भी जमा करनी होगी |
Also Read: PM Fasal Bima Yojana: सरकार ने 5 लाख 60 हजार किसानों के लिए जारी किया 258 करोड़ रुपये का बिमा क्लेम
One thought on “ATM Card Insurance: आपके डेबिट कार्ड पर फ्री में मिल रहा लाखों का इंश्योरेंस, जानिए कैसे”