Bank Scheme: अब महिलाओं को मिलेगा जबरदस्त ब्याज, महिला सम्मान बचत योजना के तहत
JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Bank Scheme, 1 जुलाई से कई नियमों में बदलाव हुए हैं उसी प्रकार अब खूब बढ़िया ब्याज देने वाला महिला सम्मान बचत खाते से संबंधित नियमों में बदलाव आए हैं, यह बदला आज से लागू हो चुके हैं | विशेष रुप से ब्याज देने के लिए बनाए गए इस बचत योजना में महिलाओं के लिए बेहतरीन फिक्स डिपाजिट ब्याज दर उपलब्ध कराया जाता है |
महिला सम्मान बचत योजना क्या है ?
भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा जारी किए गए फिक्स डिपाजिट के एक प्रारूप का नाम महिला सम्मान बचत खाता है जो केवल महिलाओं के पैसों पर एकमुश्त फिक्स ब्याज देने वाला स्कीम है | इस स्कीम में 7.5% करें ब्याज दर मुहैया कराए जाते हैं तथा प्रति अकाउंट अधिकतम ₹200000 इसमें इन्वेस्ट किया जा सकता है | यह खाता कोई भी महिलाएं खोल सकते हैं और इसमें जमा होने वाला पैसा 2 साल में परिपक्व होता है | महिलाओं के साथ साथ बच्चियों के नाम पर भी या खाता खोला जा सकता है |
Mahila Samman Certificate
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने महिलाओं के लिए खास डिपॉजिट स्कीम महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम को लॉन्च करने का ऐलान किया था | इस योजना की शुरूआत एक अप्रैल 2023 हो चुकी है, पिछले तीन महीने में महिलाओं के लिए लॉन्च किए गए इस स्कीम में अब तक 10 लाख से ज्यादा महिलाएं निवेश कर चुकी हैं |
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अब तक 1.026 मिलियन महिला निवेशक कुल 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम निवेश कर चुकी हैं | आने वाले दिनों में स्कीम में निवेश और ज्यादा आने की उम्मीद है क्योंकि सरकार ने सभी सरकारी बैंकों और कुछ चनिंदा निजी बैंकों को इस स्कीम को अपने शाखाओं में रोलआउट करने को कहा है | अब तक केवल पोस्ट ऑफिस के जरिए योजना में निवेश किया जा रहा था | वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी सरकारी बैंकों समेत आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक को इस योजना को ऑपरेट करने के लिए कहा गया है |
योजना के मुताबिक महिलाओं के लिए दो साल की इस डिपॉजिट स्कीम में निवेश पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा | महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत केवल महिलाएं ही खाते खोल सकती हैं |
फिर किसी नाबालिग लड़की के नाम पर उसके अभिभावक खाते खोल सकते हैं | कोई महिला या नाबालिग लड़की के नाम 31 मार्च 2025 तक इस स्कीम में खाता खोला जा सकता है |
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के खाते में 1,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक डिपॉजिट किया जा सकता है | सालाना 7.5 फीसदी ब्याज निवेशकों को दिया जाएगा और ब्याज की रकम को हर तिमाही बाद खाते में ट्रांसफर किया जाएगा | स्कीम के मैच्योरिटी के बाद अकाउंट होल्डर फॉर्म-2 भरकर पैसा निकाल सकते हैं | स्कीम की अवधि के एक साल के पूरा होने के बाद भी अकाउंट होल्डर के पास 40 फीसदी रकम निकालने का विकल्प मौजूद है |
सीबीडीटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश पर मिलने वाला ब्याज 40,000 रुपये सालाना से ज्यादा नहीं है तो उसपर टीडीएस नहीं देना होगा | बल्कि इस स्कीम में निवेश करने पर ब्याज से जो आय होगी, वो अकाउंट होल्डर के आय में जुड़ेगा और टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स चुकाना होगा | सीबीडीटी इस बारे में नोटिफिकशन जारी कर चुकी है |
अन्य बचत खाता से यह अलग कैसे है ?
किसी भी गवर्नमेंट स्मॉल सेविंग स्कीम में यह सबसे उच्चतम ब्याज मुहैया कराने वाला फिक्स्ड डिपॉजिट सेविंग स्कीम है, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार का टैक्स छूट नहीं दिया जाता है | इस योजना में किसी भी प्रकार का TDS पर अतिरिक्त छूट नहीं हैं |
1 जुलाई से महिला सम्मान बचत खाता में लागू बदलाव
वित्त मंत्रालय के तरफ से अब आदेश दिया गया है कि सभी सार्वजनिक बैंक और निजी बैंक महिला बचत सेविंग स्कीम को लागू कर सकते हैं | इससे पहले यह बचत खाता सेविंग स्कीम केवल सरकारी बैंकों में ही उपलब्ध था |
Also Read: Bank News: अब प्राइवेट बैंकों ने अपने कानून में बदलाव कर, इन सुविधाओं का चार्ज 500 रूपये किया
2 thoughts on “Bank Scheme: अब महिलाओं को मिलेगा जबरदस्त ब्याज, महिला सम्मान बचत योजना के तहत”