Free Mobile Yojana: अगर अभी तक फ्री मोबाइल के लिए मैसेज नहीं आया तो, अभी करे यह काम

JPNews Digital Webdesk: जयपुर, Free Mobile Yojana, फ्री मोबाइल के लिए नहीं मिला मेसेज, तो अभी करें ये काम: राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Free Mobile Yojana के अंतर्गत महिलाओं और छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। जिसके लिए समय-समय पर अलग अलग जिले और ब्लॉग की लाभार्थी लिस्ट जारी की जाती है। जिन महिला लाभार्थियों का नाम लिस्ट में आता है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 2022-23 की बजट घोषणा में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए “मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना” की घोषणा की गई थी। इस घोषणा का क्रियान्वयन “Indira Gandhi Smartphone Yojana” के नाम से किया गया है।

इंदिरा गांधी निःशुल्क मोबाइल योजना के तहत प्रथम चरण में लगभग 40 लाख महिला लाभार्थियों को स्मार्टफोन एवं डेटा एवं सिम वितरित करने के लिए 10 अगस्त 2023 से शिविर प्रारंभ किये गये हैं। इसके अलावा पूरे राज्य में सभी चरणों में 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री मोबाइल दिए जाएंगे। Free Mobile के लिए सरकार द्वारा लाभार्थियों को SMS के जरिए सूचित किया जाता है।

Free Mobile Yojana लाभार्थियों को SMS नहीं मिलने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।


जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं होना।
आपके एरिया में बराबर नेटवर्क नहीं रहना
आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज ना होना।

यह भी पढ़ें:  Free Mobile: मोबाइल फोन वितरण 25 जुलाई से शुरू, इन लोगों को मिलेगा लाभ

फ्री मोबाइल योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से ज़न आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर sms भेजकर कैम्प से पहले सूचित किया जाता है। आपको फ्री मोबाइल के लिए आपके मोबाइल नंबर पर Text MSG किया जाता है जिसे आप इस प्रकार से चेक कर सकते हैं।

अपने कीपैड या टचस्क्रीन मोबाइल फोन में मैसेज
इनबॉक्स खोलें।
यहां पर राज्य सरकार द्वारा भेजा गया मेसेज दिखेगा।
ध्यान रखे सरकार द्वारा भेजे गए मेसेज में नंबर की जगह AX-RAJSMS लिखा होगा।
इस मेसेज पर क्लिक करें।

इसमें आपको फ्री मोबाइल के लिए Eligible होने की बधाई दी हुई होगी।
इसके बाद जब आपके गांव या शहर में जब भी कैंप लगेगा।
आपको फिर से सरकार मैसेज के जरिए सूचित करेगी।

यह भी पढ़ें:  Free Mobile Yojana Rajasthan: आज से ही शुरू हो रही है ये राजस्थान की फ्री मोबाइल योजना ,जिसमे अपनी पात्रता को cheak करके| जल्दी से करें अपना रजिस्ट्रेशन

फ्री मोबाइल के लिए इस दूसरे मेसेज में आपको कैम्प की जगह, दिनाँक और समय बताया जायेगा।
कैम्प जाते समय आपको कौन कौनसे डॉक्युमेंट्स लेकर जाने है इसकी भी जानकारी दी हुई होगी।

Indira gandhi smartphone yojana के अंतर्गत राज्य सरकार सभी लाभार्थी महिलाओं की लिस्ट जारी करके फ्री मोबाइल का कैम्प लगाकर वितरण करती है। कैम्प से पहले राज्य सरकार SMS भेज कर लाभार्थी महिलाओं को सूचित करती है। ऐसे में अगर आपको मेसेज नहीं मिला है तो ये काम करके आप msg प्राप्त कर सकते हैं।

सबसे पहले चेक करें कि आपके जन आधार में आपके मोबाइल नंबर जुड़े है या नहीं,


मोबाइल नंबर जनाधार से नहीं जुड़े हैं तो जुड़वाए।
आपके मोबाइल फोन में रिचार्ज खत्म हो गया तो रिचार्ज करवाएं।

यह भी पढ़ें:  UPI Update: UPI से पैसे ट्रांसफर को लेकर बड़ी सुचना, RBI ने इन सुविधाओ को शामिल करने की मंजूरी

रिचार्ज खत्म होने से incoming call और msg सुविधा बंद हो जाती है।
मोबाइल फोन को हमेशा चालू रखें।
इसके अलावा भी आपको Free Mobile Yojana SMS मिलने में परेशानी आ रहीं हैं
योजना से जुड़े और कोई सवाल है तो आप हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा, 11वीं और 12वीं के छात्रों को दो भाषाएं पढ़नी होंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *