Indian Railways: भारत में अनोखा रेलवे स्टेशन जो दो राज्यों के कब्जे में, एक में टिकट काउंटर दुसरे में ट्रेन पटरी

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Indian Railways, भारतीय रेलवे स्टेशन देश के हर कोने में स्थित है। हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे में बहुत से हेरिटेज स्थान हैं।

आज हम एक ऐसे रेलवे स्टेशन पर चर्चा करेंगे जो दो राज्यों में फैला हुआ है। जिसका एक भाग एक राज्य में और दूसरा भाग दूसरे राज्य में बना हुआ है।

भारत अजूबों का देश है, यहां जगह-जगह पर आपको कुछ-न-कुछ हटकर दिखता ही रहता है | ऐसा ही एक अनोखा नजारा आपको देश को 2 स्टेशनों पर भी देखना को मिलता है |

अमूमन एक स्टेशन किसी एक राज्य के भीतर ही बना होता है, लेकिन इन 2 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म 2 राज्यों में बंटे हुए हैं | क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कौन से स्टेशन हैं |

यह भी पढ़ें:  Railway Stations: यह देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन, 172 साल बाद भी यह सुविधा मिल रही

अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं, इनके नाम हैं भवानी मंडी (Bhawani Mandi) और नवापुर रेलवे (Navapur) स्टेशन |

भवानी मंडी स्टेशन राजस्थान के झालावाड़ा जिले में मौजूद है, लेकिन यह पूरा स्टेशन राजस्थान में नहीं है | इस स्टेशन पर टिकट काउंटर पर रेल कर्मचारी मध्यप्रदेश में बैठा होता है जबकि टिकट लेने वाले यात्री राजस्थान में होते हैं, इस स्टेशन का उत्तरी हिस्सा मध्य प्रदेश और दक्षिणी हिस्सा राजस्थान के पास है |

यह भी पढ़ें:  Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबर, 20 रुपये में खाना, 3 रूपये में पानी की बोतल

इस रेलवे स्टेशन को भवानी मंडी रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है। यह रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा के मध्य में बना हुआ है। उसकी एक ओर बाथरूम है, जबकि दूसरी ओर टिकट काउंटर है।

भारत में यह रेलवे स्टेशन अनोखे रेलवे स्टेशनों में शामिल है। यहां एक्सप्रेस, पैसेंजर और कुछ सुपरफास्ट ट्रेनें रुककर चलती हैं।

यहां एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए एक पुल भी बना हुआ है। यहां केवल दो प्लेटफॉर्म हैं, जिससे दोनों राज्यों के लोग अपनी यात्रा करते हैं।

यह भी पढ़ें:  Ladli Bahan Yojana: अब सरकार महिलाओं के खाते में डालेगी 1000 रूपये, कैसे उठाए इस योजना का लाभ

भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस स्टेशन के बारें मे यह जानकारी दी है। भारतीय रेलवे ने बताया कि ये स्टेशन मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रेलवे स्टेशन से होने वाली कमाई रेलवे को जाती है, और यात्रियों को यात्रा और अन्य सभी सुविधाएं भारतीय रेलवे से ही मिलती हैं।

Also Read: Expressway: यह एक्सप्रेसवे करेगा 9 जिलों की कायापलट, आधे समय में 380 KM का सफर

One thought on “Indian Railways: भारत में अनोखा रेलवे स्टेशन जो दो राज्यों के कब्जे में, एक में टिकट काउंटर दुसरे में ट्रेन पटरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *