Supreme Court Update: अब पैतृक संपत्ति पर बेटी का भी होगा हक, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया निर्णय

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Supreme Court Update, सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने आज बड़ा फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में परिवार की पैतृक संपत्ति ( Paternal Property ) पर बेटी का आधा होगा ही हक होता है | सुप्रीम कोर्ट को यह फैसला इसलिए भी सुनाना पड़ा क्योंकि यह कंफ्यूजन भी था कि पिता कि मौत अगर हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 2005 ( Hindu Succession Act, 2005 ) से पहले हो गई हो तो भी बेटी इसका अधिकार ले सकेगी या नहीं | इस सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है। हिंदू महिलाओं को अपने पिता की प्रॉपर्टी में भाई के बराबर हिस्सा मिलेगा |

यह भी पढ़ें:  5 Rupees Old Note Sell: अगर आपके पॉकेट में यह 5 रुपये का नोट है, तो आपको मिलेंगे लाखों रूपये, जानें कैसे

कानून बनने के बाद भी कंफ्यूजन था

वास्तव में हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में 2005 को यह बदलाव हुआ था कि देश में पिता की पैतृक संपत्ति पर पुत्र और पुत्री को बराबर हिस्सा मिलेगा | वहीं इस बात को लेकर संशय भी था कि अगर पिता की मौत 2005 से पहले हो जाती है तो क्या यह नियम लागू होगा या नहीं | इस पर जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने फैसला दिया कि ये कानून हर परस्थिति में लागू होगा | पिता की मौत होने पर भी यह अधिकार बेटियों को बेटों के बराबर दिया जाएगा |

2005 में कानून बना था

2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून में 50 साल के बाद संशोधन किया गया था, जिसके पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबर की हिस्सेदारी देने की बात कही गई है | कानून के तहत बेटी भी बेटों तरह क्लास 1 कानूनी वारिस है | बेटी की शादी से उसका कोई लेना देना नहीं है, बेटी अपने हिस्से की प्रॉपर्टी पर दावा किया जा सकता है |

यह भी पढ़ें:  Air Travel: यह दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा, जहाँ सिर्फ 53 सेकेण्ड के लिए उड़ता है जहाज

सब फैसले साफ हो गया है

पैतृक संपत्ति: पैतृक संपत्ति वो होती है जो पिछली चार पीढिय़ों से पुरुषों को मिलती आई है | नए कानून के अनुसार जन्म से बेटी और बेटे दोनों का बराबर हक होता है | कानून के अनुसार पिता ऐसी संपत्ति को अपने तरफ से किसी को नहीं दे सकता | इसका मतलब ये हुआ कि वो किसी एक के नाम नहीं दे सकता है |

यह भी पढ़ें:  Rajasthan Roadways: अब स्कूल विद्यार्थी आधे किराये में कर सकते है रोडवेज बस की यात्रा, विद्यार्थियों को मिलेगी यह सुविधा

पिता की खुद की प्रॉपर्टी: पिता की खुद की प्रॉपर्टी पर बेटी का हक नहीं होता है | पिता द्वारा खरीदा गया घर या फिर जमीन को अपने इच्छा से किसी के भी नाम कर सकता हैै | ऐसी स्थिति में बेटी अपने हक की आवाज को नहीं उठा सकती है |

Also Read: SBI New Rule: SBI खाताधारक के लिए अलर्ट, अब शाखा में जाकर करवाना होगा यह जरुरी काम

WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिएक्लिक करे

One thought on “Supreme Court Update: अब पैतृक संपत्ति पर बेटी का भी होगा हक, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया निर्णय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *