Toll New Rule: अब टोल पर फास्टेग होगा बंद, नए सिस्टम स्टेलाइट से कटेगा वाहनों का टोल, अभी हुआ ऐलान

JPNews Digital Webdesk: नई दिल्ली, Toll New Rule, पहले कैश फिर फास्टैग और अब सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम. 2016 में फास्टैग लाने और 2021 में फास्टैग पेमेंट को अनिवार्य करने के बाद अब एक बार फिर सरकार टोल पेमेंट प्रणाली को बदलने वाली है. Toll New Rule

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने साफ कर दिया है कि जल्द सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम को लागू किया जाएगा.

एक दौर था जब कैश देकर टोल प्लाजा पार किया करते थे, फिर सरकार FasTag की सुविधा लेकर आई और Toll New Rule

Satellite Toll System

अब सरकार चुनाव से पहले Toll Tax Collection प्रणाली में एक बड़ा फिर बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की माने तो सरकार सभी टोल नाके हटाकर सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन प्रणाली को शुरू कर सकती है.

यह भी पढ़ें:  Paytm Fastag उपयोगकर्ताओं के लिए बड़ी खबर, 15 मार्च के बाद, ट्रांसफर करे इन बैंकों में

Satellite Toll System आने से कहीं न कहीं फायदा आम जनता का ही होगा, कार चालकों को कहीं भी रुकने की जरूरत नहीं होगी,

इसी के साथ एंट्री और एग्जिट पर गाड़ियों के नंबर प्लेट की तस्वीर खींची जाएगी. नए सिस्टम के आने के बाद आप लोगों को केवल उतनी ही दूरी का पैसा देना होगा जितनी दूरी आपने हाईवे के जरिए पूरी की है.

टोल टैक्स कैसे कटेगा ?

सैटेलाइट टोल सिस्टम आने के बाद टोल का पैसा आप लोगों के बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने हाल ही में राज्य सभा में इस बात की जानकारी दी है कि जल्द सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम को लाने की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ें:  PMSY: बिजली के बिल में होगी कटौती, सरकार एक करोड़ घरों पर लगाएगी रूफटॉप सोलर पैनल

इस टेक्नोलॉजी को लागू करने वाले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और गुरुग्राम में टेस्टिंग हो चुकी है और बेंगलुरु में जल्द ट्रायल शुरू किया जाएगा.

सैटेलाइट सिस्टम कैसे काम करेगा ?

ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के लिए रजिस्टर करने वाले हर व्हीकल में ऑन-बोर्ड यूनिट (OBU) को लगाना होगा और ये डिवाइस सैटेलाइट से लिंक होगी. OBU ठीक व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम की तरह होगा और इसे कुछ वाहनों के लिए अनिवार्य किया जाएगा,

खासतौर से उन वाहनों के लिए जो खतरनाक रसायन लेकर आते-जाते हैं. इस OBU डिवाइस को वॉलेट से लिंक किया जाएगा जिससे टोल अमाउंट कटेगा. Toll New Rule

यह भी पढ़ें:  GPS Toll Plazas: अब देश में Fastag की जगह इस सिस्टम से कटेगा टोल, जाने किससे कटेगा टोल

अब FasTag का क्या होगा?

2016 में पहले तो सरकार फास्टैग की सुविधा को लेकर आई जिसे जनवरी 2021 में अनिवार्य कर दिया गया. अब तक 8 करोड़ से ज्यादा फास्टैग जारी कर दिए गए हैं, अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम आने के बाद फास्टैग का क्या होगा?

Also Read: Google Pay Earning: अब घर बैठे गूगल पे कमाए रोज 1000 रुपए, जाने कमाने का तरीका

WhatsApp Group में यहां से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *