Wrong UPI Payment – यूपीआई से गलत पेमेंट को ले सकते है वापस, जाने बहुत काम आने वाली यह ट्रिक
Wrong UPI Payment, नमस्कार साथियों, आज हम आपको इस आर्टिकल में कई बार हम गलती से किसी को अधिक पेमेंट कर देते हैं और कई बार पैसे किसी और को भेजना होता है और हम भेज किसी और को देते हैं।
आपके साथ भी ऐसा होता है तो यह खबर आपके काम की है। इस रिपोर्ट में हम आपको भेजे हुए यूपीआई पेमेंट को वापस पाने का तरीका बताएंगे।
Wrong UPI Payment
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई आज देश का सबसे बड़ा पेमेंट सिस्टम हो गया है। यूपीआई ने एक झटके में एनएफसी पेमेंट सिस्टम को खत्म कर दिया है।
यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल चाय की दुकान से लेकर फ्लाइट टिकट बुक करने तक में हो रहा है। यूपीआई के साथ एक दिक्कत है कि एक गलती से कम या ज्यादा हो जाता है।
NPCI की वेबसाइट से सहायता
यदि आपके साथ भी कभी ऐसा होता है कि पैसे गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं तो यह रिपोर्ट आपको बहुत ही काम आने वाली है।
आप नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की वेबसाइट पर जाकर कंप्लेन कर सकते हैं उसके बाद आपको पैसे वापस मिल जाएंगे।
NPCI की साइट पर कंप्लेन
सबसे पहले https://www.npci.org.in/ पर जाएं।
अब राइट साइड में दिख रहे Get in touch के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसमें से यूपीआई कंप्लेन पर क्लिक करें।
उसके बाद आपको सामने एक मीनू खुलेगा जिसमें कई सारे ऑप्शन होंगे।
इनमें से उस ऑप्शन को चुनें जिस संबंध में आपको शिकायत करनी हैं। Wrong UPI Payment
यदि आपने गलत खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो कंप्लेन में ट्रांजेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब जरूरी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें।
कंप्लेन करने के बाद कुछ दिनों में आपके पैसे वापस आ जाएंगे।
One thought on “Wrong UPI Payment – यूपीआई से गलत पेमेंट को ले सकते है वापस, जाने बहुत काम आने वाली यह ट्रिक”